Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. सोमनाथ मंदिर में क्या होने वाला है, PM मोदी ने 21 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर क्या कहा?

सोमनाथ मंदिर में क्या होने वाला है, PM मोदी ने 21 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर क्या कहा?

पीएम मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के शुभारंभ पर भारत की सांस्कृतिक अटूटता और संघर्ष की गाथा को याद करते हुए ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर की अपनी पिछली यात्राओं की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 08, 2026 08:07 pm IST, Updated : Jan 08, 2026 08:07 pm IST
atal bihari vajapayee and pm modi- India TV Hindi
Image Source : X- @NARENDRAMODI पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 दिवसीय गुजरात दौरे के तहत 10 जनवरी यहां आएंगे। इस दौरान वह ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और गांधीनगर में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करेंगे। अपने गृह प्रदेश के दौरे के दौरान पीएम मोदी ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व करेंगे। यह एक किलोमीटर लंबी यात्रा होगी जिसमें 108 घोड़े शामिल होंगे। राजकोट में वह वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे।

PM मोदी ने जनता से क्या खास अपील की?

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने भारत की सांस्कृतिक अटूटता और संघर्ष की गाथा को याद करते हुए सोमनाथ की अपनी पिछली यात्राओं की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में सोमनाथ मंदिर के इतिहास का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है, ''सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आज से शुभारंभ हो रहा है। एक हजार वर्ष पूर्व, जनवरी 1026 में सोमनाथ मंदिर ने अपने इतिहास का पहला आक्रमण झेला था। साल 1026 का आक्रमण और उसके बाद हुए अनेक हमले भी हमारी शाश्वत आस्था को डिगा नहीं सके। बल्कि इनसे भारत की सांस्कृतिक एकता की भावना और सशक्त हुई और सोमनाथ का बार-बार पुनरोद्धार होता रहा।''

जनता से खास अपील करते हुए पीएम ने कहा कि मैं सोमनाथ की अपनी पिछली यात्राओं की कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं। यदि आप भी सोमनाथ गए हैं, तो अपनी तस्वीरें #SomnathSwabhimanParv के साथ जरूर शेयर करें।

क्या है सोमनाथ स्वाभिमान पर्व?

बता दें कि स्वाभिमान पर्व भारतीय सभ्यता के संघर्ष क्षमता का प्रतीक है, जिसका उदाहरण सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण है। लगभग 1000 वर्ष पूर्व महमूद गजनी के आक्रमण से शुरू होकर विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा बार-बार इस मंदिर को नष्ट किया गया। इसके तहत गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में अरब सागर तट पर स्थित भगवान शिव के मंदिर में साल भर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

सोमनाथ मंदिर में दर्शन से लेकर जर्मन चांसलर की मेजबानी तक, जानें पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल-

  • पीएम मोदी 10 जनवरी की शाम को वेरावल के पास सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
  • सोमनाथ पहुंचने के बाद, पीएम मोदी मंदिर परिसर में ड्रोन शो में भाग लेंगे और श्री सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में उसकी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • 11 जनवरी को वह मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, मंदिर के पास स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
  • इसके बाद दोपहर में अपने सार्वजनिक संबोधन स्थल तक 108 घोड़ों की भव्य ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व करेंगे।
  • इस कार्यक्रम के बाद, वह कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों के लिए वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (वीजीआरसी) का उद्घाटन करने के लिए राजकोट जाएंगे।
  • कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र पर केंद्रित यह दो दिवसीय सम्मेलन 11 और 12 जनवरी के बीच मारवाड़ी विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किया जाएगा।
  • इसके बाद में प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे, जिसका वर्तमान में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण और विस्तार कार्य चल रहा है।
  • 12 जनवरी की सुबह पीएम मोदी अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ से मुलाकात करेंगे।
  • दोनों नेता संयुक्त रूप से साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे, जहां महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान निवास किया था, और साबरमती नदी तट पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लेंगे।
  • प्रधानमंत्री अहमदाबाद के पुराने उच्च न्यायालय स्टेशन से गांधीनगर के महात्मा मंदिर तक मेट्रो से यात्रा करेंगे और इसी के साथ सचिवालय से महात्मा मंदिर तक नवनिर्मित मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज 12 जनवरी की शाम को महात्मा मंदिर में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसके बाद एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी। दोनों नेता 12 जनवरी को व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें-

ICGS समुद्र प्रताप के मुरीद हुए PM मोदी, तारीफ में X पर किया पोस्ट, जानें इसकी खासियतें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement