Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. इकलौता बेटा, 10 दिन पहले हुई थी सगाई... शहीद पायलट के अंतिम दर्शन करने पहुंची मंगेतर, बोलीं- प्लीज एक बार शक्ल दिखा दो

इकलौता बेटा, 10 दिन पहले हुई थी सगाई... शहीद पायलट के अंतिम दर्शन करने पहुंची मंगेतर, बोलीं- प्लीज एक बार शक्ल दिखा दो

फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की 23 मार्च को सगाई हुई थी। इसी साल दो नवंबर को उनकी शादी तय हुई थी लेकिन शहनाई बजने से पहले ही सिद्धार्थ शहीद हो गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 04, 2025 02:47 pm IST, Updated : Apr 04, 2025 02:57 pm IST
siddharth yadav- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV शहीद सिद्धार्थ यादव को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स के फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश में हरियाणा के लाल की शहादत हुई है। जामनगर में 2 दिन पहले एयरफोर्स के जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश होने से शहीद हुए रेवाड़ी के फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का आज सैन्य सम्मान के साथ उनके गांव भालकी माजरा में अंतिम संस्कार किया गया। उनके चचेरे भाई सुधीर यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी।  

अंतिम दर्शन करने पहुंची मंगेतर

अंतिम सफर पर निकले सिद्धार्थ यादव के दर्शन करने के लिए उनकी मंगेतर सानिया भी गांव भालकी माजरा पहुंची। वह बार-बार गुजारिश करती रही कि अंतिम बार उसे सिद्धार्थ का चेहरा दिखा दो। सिद्धार्थ यादव की 23 मार्च को ही सगाई हुई थी। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में आसपास के गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान भारत माता की जय और सिद्धार्थ यादव अमर रहे, जैसे नारे खूब गूंजे। अपने अंतिम सफर पर निकले सिद्धार्थ यादव की पार्थिव देह को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू छलक उठे।

31 मार्च को छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटे थे

आपको बता दें कि सिद्धार्थ यादव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। सिद्धार्थ की 23 मार्च को ही सगाई हुई थी और 31 मार्च को वह अपनी छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी पर गुजरात पहुंचा था। इसी साल दो नवंबर को उनकी शादी तय हुई थी। परिवार में अभी उनकी शादी की तैयारियां चल ही रही थी कि 2 मार्च को गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स के जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश होने से वह शहीद हो गए। सिद्धार्थ की शहादत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। सिद्धार्थ की शहादत के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

सिद्धार्थ की चार पीढ़ियां कर रही देश की सेवा

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान राजनेताओं के साथ अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। हरियाणा के पूर्व मंत्री डॉ बनवारी लाल ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सिद्धार्थ यादव अहीरवाल की माटी का वीर लाल था। सिद्धार्थ यादव की चार पीढ़ियां देश की सेवा कर रही हैं इसलिए सिद्धार्थ युवाओं की प्रेरणा बनेंगे। वहीं इस दौरान बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, जिला प्रमुख मनोज कुमार यादव, रेवाड़ी के एसडीएम और डीएसपी भी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- संजय कौशिक)

यह भी पढ़ें-

गुजरात में क्रैश हुआ वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान, लगी भयानक आग, देखें Video

टेकऑफ के कुछ देर बाद समुद्र में क्रैश हुआ विमान, मशहूर संगीतकार समेत 12 लोगों की मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement