Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

महिलाओं से अलग है पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन (UTI), जानें क्या है कारण और लक्षण

पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन: पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन, महिलाओं की तुलना में अलग है। ऐसे में इसे समझने के लिए आपको इसके कारणों के बारे में जानना होगा और फिर आप समझ पाएंगे कि पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन क्यों होता है।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published on: September 20, 2023 10:30 IST
uti in men- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL uti in men

पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन: महिलाओं में पुरुषों की तुलना ज्यादा यूरिन इंफेक्शन या यूटीआई इंफेक्शन होता है। इसके पीछे दो बड़े कारक होते हैं जैसे कि पीरियड्स के दौरान हाइजीन का ख्याल न रखना और दूसरा, महिलाओं की पेल्विक संरचना और फिर वजाइनल पीएच में बदलाव। लेकिन, पुरुषों में ऐसा कुछ नहीं होता पर यूटीआई इंफेक्शन उन्हें भी होता है। ऐसे में सवाल ये है कि इस यूटीआई इंफेक्शन का कारण (male urinary tract infection) क्या है और इस दौरान शरीर में क्या गतिविधियां होती है। साथ ही इसके लक्षण क्या हैं। तो, समझते हैं इन तमाम चीजों को विस्तार से।

पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन क्यों होता है-How does a man get a urinary tract infection

महिलाओं की तरह पुरुषों में हेल्दी पीएच और बैक्टीरिया का कोई मतलब नहीं होता है। आम तौर पर पुरुषों में मूत्र पथ (urinary tract) में कोई बैक्टीरिया या अन्य जीव नहीं होते हैं। यूटीआई का कारण बनने वाले बैक्टीरिया अक्सर मलाशय से मूत्रमार्ग (bladder) और फिर मूत्राशय या किडनी से फैलते हैं। पुरुषों में मूत्रमार्ग लिंग में छोटी ट्यूब है जिसके माध्यम से मूत्र गुजरता है। कभी-कभी बैक्टीरिया शरीर के दूसरे हिस्से से खून के जरिए मूत्र पथ में फैल जाते हैं। इसमें भी इंफेक्शन का खतरा कम ही होता है क्योंकि पुरुषों का मूत्रमार्ग लंबा होता है, जिससे बैक्टीरिया का मूत्राशय तक फैलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कारण कुछ और हो सकते हैं। जैसे कि

-यूरिन इन्फेक्शन यौन संचारित रोग (STI) के कारण हो सकता है।
-ब्लैडर में पथरी की वजह से जो कि मूत्र के प्रवाह को रोक देती है और संक्रमण का कारण बनती है।
-प्रोस्टेट से जुड़ी समस्याएं जिससे पेशाब सही से न हो पाए और ब्लैडर में जमा होने लगे। इससे इंफेक्शन हो सकता है। 
-किसी और इंफेक्शन की वजह से जो ब्लैडर तक फैल जाए। 
-डायबिटीज जैसी बीमारियों के कारण।

uti in men symotoms

Image Source : SOCIAL
uti in men symotoms

शुगर को पानी की तरह सोख सकता है इसबगोल, डायबिटीज के मरीज सुबह खाली पेट ऐसे करें सेवन

पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण-Male urinary tract infection symptoms

-पेशाब करते समय दर्द और बेचैनी
-पेशाब महसूस होना पर कर न पाना
-ज्यादा पेशाब लगना
-लिंग से मवाद आना
-पेट में दर्द
-बुखार या ठंड लगना

इस सब्जी का नाम है कचरी, खाने से Vitamin C सहित शरीर को मिलते हैं ये 4 फायदे

इस दौरान ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रोस्टेट इंफेक्शन के कारण पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है जबकि किडनी के इंफेक्शन में पीठ के बीच में दर्द महसूस हो सकता है। ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर को दिखाएं। क्योंकि अगर आपने इंफेक्शन को लंबे समय तक ऐसे ही छोड़ दिया तो ये और बढ़ सकता है, किडनी तक पहुंच सकता है और गंभीर रूप ले सकता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement