Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. तेजी से पचने लगेगा शुगर, बस डायबिटीज के मरीज छाछ के साथ मिलाकर लें ये चीज

तेजी से पचने लगेगा शुगर, बस डायबिटीज के मरीज छाछ के साथ मिलाकर लें ये चीज

डायबिटीज में त्रिफला: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी जिसमें शुगर बैलेंस करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप उन चीजों का सेवन करें जो कि पेंनक्रियाज के कामकाज में मददगार हो। आइए, जानते हैं ये दोनों चीजें कैसे डायबिटीज में फायदेमंद है।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Mar 12, 2024 7:35 IST, Updated : Mar 12, 2024 7:35 IST
triphala with chach- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL triphala with chach

डायबिटीज में त्रिफला: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें शुगर का बैलेंस न होना कई सारी समस्याओं का कारण बन सकता है। ये न सिर्फ शुगर के लक्षणों को बढ़ावा देता है बल्कि, ये दूसरी बीमारियों का भी कारण बन सकता है। जैसे लिवर और किडनी को डैमेज करना और फिर दूसरे अंगों को भी प्रभावित करना। ऐसे में जरूरी ये है कि आप शुरुआत से ही शुगर मैनेज करने के बारे में सोचें और इसके लिए काम काम करें। ऐसे में छाछ में त्रिफला मिलाकर लेना (triphala with chach for diabetes patients) काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। क्यों और कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

डायबिटीज में त्रिफला कैसे काम करता है

त्रिफला में मौजूद एक घटक टर्मिनलिया बेलिरिका (Terminalia bellirica) में मधुमेहरोधी क्षमता होती है। यह पौधा गैलिक एसिड से समृद्ध है, जो एक फाइटोकेमिकल है और यह इंसुलिन प्रतिरोध में सुधार कर सकता है, जिससे कोशिकाओं को ब्लड शुगर को अवशोषित करने में मदद मिलती है। 

किडनी स्टोन के मरीजों के लिए ये सब्जियां है ज़हर, भूलकर भी न खाएं

 

डायबिटीज के मरीज छाछ के साथ मिलाकर लें त्रिफला

डायबिटीज में आप छाछ में त्रिफला चूर्ण मिलाकर लेना शुगर मेटाबोलिज्म में तेजी ला सकता है। ये आपके पेनक्रियाज के कामकाज को बेहतर बनाता है और फिर इंसुलिन के प्रोडक्शन में तेजी लाता है। इससे होता ये है कि जब आप खाते हैं और इससे जितना भी शुगर निकलता है, त्रिफला छाछ इसे पचाने में मदद करता है। त्रिफला के एंटीऑक्सीडेंट से पाचन क्रिया भी तेज होता है, जिससे शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

triphala with chach for diabetes

Image Source : SOCIAL
triphala with chach for diabetes

डायबिटीज में कब्ज की समस्या को कम करता है त्रिफला छाछ

डायबिटीज में कब्ज की समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है। इससे शुगर बढ़ता है और शरीर के कई अंग प्रभावित होने लगते हैं। ऐसे में त्रिफला छाछ को पीना मल में थोक जोड़ने का काम करता है और पेट साफ करता है। इससे शरीर से टॉक्सिन साफ हो जाते हैं और शुगर नहीं बढ़ता। तो, अगर आपको डायबिटीज है तो छाछ में त्रिफला मिलाकर पिएं।

हरी इलायची से काबू में होगा यूरिक एसिड, जोड़ों का दर्द होगा फुर्र; जानें कैसे करें इस्तेमाल?

कब पिएं त्रिफला छाछ?

त्रिफला छाछ पीने का सही समय है सुबह खाली पेट या फिर दिन के समय। ध्यान रखें कि शाम से पहले इसे पी लें ताकि ये आपके शरीर पर काम करे। तो, अगर आपने आज तक त्रिफला नहीं ट्राई किया है एक बार ट्राई जरूर कर लें। ये डायबिटीज के अलावा कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी मददगार है। इसके अलावा ये पेट को ठंडा करता है औरकई बीमारियों से बचाता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Source: ncbi.nlm.nih.gov

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement