Friday, May 17, 2024
Advertisement

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला से जानिए वजन कम करने के लिए शानदार एक्सरसाइज

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला से जानिए किन एक्सरसाइज को रोजाना करके आप अपना वजन कम कर सकते हैं

India TV Health Desk Written by: India TV Health Desk
Updated on: September 30, 2021 17:58 IST
Weight Loss Tips celebrity fitness trainer yasmin karachiwala - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/YASMIN KARACHIWALA Weight Loss Tips celebrity fitness trainer yasmin karachiwala 

जानी-मानी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ जैसी हस्तियों की फिटनेस का ध्यान रखने वाली ट्रेनर सोशल मीडिया में सेहत संबंधी कई वीडियों शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने वजन कम करने के लिए एक वीडियो शेयर किया जिसमें यास्मीन ने सप्ताह में 300 लंज चैलेंज (Lunges exercise) का एक पोस्ट शेयर किया है। जानिए इन एक्सरसाइज को किस तरह करके पेट की चर्बी और कमर के पास जमे हुए फैट को कम कर सकते हैं। 

300 लंज चैलेंज में कुछ एक्सरसाइज को थोड़ी स्पीड में करके आप पसीना बहा सकते हैं, जिससे आपकी कैलोरी तेजी से बर्न होगी। इस एक्सरसाइज में आपको 7 दिनों तक 7 एक्सरसाइज करनी हैं जो 7 अलग-अलग अंगों की होगी। 

यास्मीन कराचीवाला के अनुसार आपको रोजाना एक एक्सरसाइज करनी हैं जिसमें  4 वेरियशन और 3 अप साइकिल के साथ 20 बार दोहराना है। 

डायबिटीज के मरीज खाली पेट करें इस जूस का सेवन, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

अधिक लाभ पाने के लिए इन चीजों का रखें ध्यान

यास्मीन ने अपनी पोस्ट में इस बारे में भी बताया है कि अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो एक्सरसाइज के साथ इन बातों का ख्याल रखना जरूरी है। 

क्या करें?

  1. रोजाना 8 गिलास पानी
  2. एक मुट्ठी भर मेवे खाएं
  3. रोजाना डाइट में 2 सर्विंग फल शामिल करें।
  4. सब्जियों की 2 सर्विंग
  5. रोजाना व्यायाम करें
  6. 7-8 घंटे की नींद लें

थायराइड, PCOD की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानें होर्मोनल इम्बैलेंस को ठीक करने का उपाय

क्या नहीं करें?

  1. सोडा ड्रिंक का सेवन न करें।
  2. शराब से दूरी बना लें।
  3. डेयरी प्रोडक्टस भी न लें।
  4. लाल मीट का सेवन न करें। 
  5. पास्ता जैसे जंक फूड का सेवन न करें।
  6. चीनी और इससे बनी चीजों का सेवन न करें।

दिन 5 - 300 लंज चैलेंज 

पांचवे दिन आपको पैरों की एक्सरसाइज करनी है।  सभी एक्सरसाइज के 3 राउंड पूरे करें।

  1. ऑल्ट रिवर्स लंज (20 बार)
  2. ऑल्ट फॉरवर्ड लंज (20 बार)
  3. ऑल्ट कर्टसी लंज। (20 बार)
  4. वुडचॉप के साथ लेटरल लंज (20 बार)
  5. स्प्लिट लंज। (20 बार)

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें। 

  

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement