Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

सर्वाइकल के कारण शरीर के इन अंगो में उठता है तेज दर्द, जानें इस बीमारी के लक्षण और उपाय

सर्वाइकल के लक्षण कई होते हैं जिन्हें समय रहते देख लेना चाहिए। सर्वाइकल के कारण हाथ और बाजू की मांसपेशियों में दर्द हो सकता है। सर्वाइकल का इलाज (cervical treatment) समय रहते नहीं किया गया तो ये समस्या बढ़ जाती है।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Updated on: June 15, 2023 13:37 IST
cervical treatment- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK cervical treatment

आजकल लोगों का सबसे ज्यादा समय मोबाइल और लैपटॉप पर बीतता है। ऑफिस में लोग 9 से 10 घंटे तक लगातार कुर्सी पर बैठकर लैपटॉप पर काम करते हैं और घर आने के बाद भी खराब पोस्चर में मोबाइल पर समय बर्बाद करते हैं। इस कारण से 10 में से करीब 5 से 6 लोग गर्दन में अकड़न, दर्द और सर्वाइकल से जूझ रहे हैं। कई लोगों को तो महीनों तक पता ही चल पाता है कि उन्हें सर्वाइकल की दिक्कत है। ये समस्या बच्चों में भी देखने को मिल रही है, जिसका समय रहते इलाज नहीं हुआ तो ज्यादा दिक्कतें हो सकती हैं। आइए जानते हैं सर्वाइकल के दर्द के बारे में सब कुछ।

क्यों होता है सर्वाइकल का दर्द? (cervical pain causes)

सर्वाइकल का दर्द ज्यादातर गलत पोजीशन में सोने या बैठने के कारण होता है, इसके अलावा भारी वजन सिर पर उठाने से और एक ही पोजीशन में लंबे समय तक बैठे रहने से भी सर्वाइकल का दर्द हो सकता है। सर्वाइकल का दर्द बढ़ती उम्र के साथ बढ़ सकता है, जिसके अलग कई कारण भी हो सकते हैं। 

सर्वाइकल में कहाँ कहाँ दर्द होता है?

सर्वाइकल का दर्द गर्दन के ऊपरी हिस्से से शरू होकर पीठ पर नीचे तक हो सकता है। इसके अलावा अकड़न की दिक्कत भी हो सकती है। अगर आपको लैपटॉप पर काम करते हुए गर्दन घुमाने में भी दिक्कत होती है तो ये भी सर्वाइकल का ही एक लक्षण है। 

सर्वाइकल का उपचार

  1. ऑफिस में काम करते हुए लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठने से बचें।
  2. सर्वाइकल की समस्या से जूझ रहे लोगों को काम करते हुए कुछ समय का ब्रेक लेकर टहलना चाहिए।
  3. सर्वाइकल के दर्द में राहत के लिए बर्फ से सिकाई या फिर गर्म से सिकाई करनी चाहिए।
  4. फिजिकल थेरेपी लेने से दर्द में आराम मिल सकता है।
  5. गर्दन से जुड़ी एक्सरसाइज और योगा आसन करने से आराम मिलता है। ज्यादा दर्द की समस्या पर आप डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: शरीर में जमे गंदे कोलेस्ट्रोल को पिघला देता है इस फल का बीज, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता हैं इसके फायदे

Yoga Day 2023: महंगी डाइट और जिम पर पैसा खर्च न करें, रोजाना बस 30 मिनट करें ये 7 वेट लॉस योगा

गर्मी के कारण बढ़ रही है मांसपेशियों में अकड़न और ऐंठन की समस्या, स्वामी रामदेव ने बताया उपाय

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement