Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटिशियन में क्या अंतर होता है, एक्सपर्ट से जानें दोनों का काम एक दूसरे से है कितना अलग?

न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटिशियन में क्या अंतर होता है, एक्सपर्ट से जानें दोनों का काम एक दूसरे से है कितना अलग?

आज के समय में लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं और बेहतर खानपान की तरफ ध्यान देने लगे हैं। ऐसे में न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटिशियन जैसे शब्द अक्सर सुनने को मिलते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को इन दोनों में अंतर समझ नहीं आता। ऐसे में एक्सपर्ट दोनों के बीच का अंतर बता रहे हैं

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jul 01, 2025 04:01 pm IST, Updated : Jul 01, 2025 04:01 pm IST
न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटिशियन में अंतर- India TV Hindi
Image Source : AI न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटिशियन में अंतर

आज के समय में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के साथ, लोग अपने खानपान और जीवनशैली पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। इसी कड़ी में, न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटिशियन जैसे शब्द अक्सर सुनने को मिलते हैं, लेकिन कई बार इन दोनों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है। अक्सर लोग इन्हें एक ही मान लेते हैं, जबकि इनके कार्यक्षेत्र और योग्यता में कुछ बारीक अंतर होते हैं।

डाइट क्लिनिक में आयुर्वेदिक डॉक्टर और पोषण विशेषज्ञ डॉ. अंजना कालिया ने इस अंतर को स्पष्ट करते हुए बताया है कि दोनों का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद करना है, लेकिन उनके दृष्टिकोण और कानूनी मान्यता में भिन्नता हो सकती है।

क्या है डाइटिशियन का काम? 

डाइटिशियन वह होता है जिसे किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से क्लीनिकल न्यूट्रिशन में औपचारिक शिक्षा और ट्रेनिंग मिली होती है। वह अस्पतालों, क्लीनिकों या स्वास्थ्य संस्थानों में काम करता है और विशेष रूप से उन लोगों के लिए डाइट प्लान बनाता है जो किसी बीमारी से ग्रसित होते हैं, जैसे डायबिटीज, किडनी डिज़ीज़, हृदय रोग या मोटापा। एक डाइटिशियन मेडिकल कंडीशंस को ध्यान में रखकर पोषण से जुड़ी सलाह देता है और दवाओं के साथ डाइट का तालमेल भी बिठाता है।

क्या है न्यूट्रिशनिस्ट का काम? 

न्यूट्रिशनिस्ट, दूसरी ओर, आमतौर पर पोषण से जुड़ी सलाह देते हैं, लेकिन उनका फोकस हेल्दी लोगों को बैलेंस्ड डाइट अपनाने और जीवनशैली सुधारने पर होता है। वे वज़न घटाने, खेल पोषण, या सामान्य स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए सलाह दे सकते हैं। हालांकि, भारत में ‘न्यूट्रिशनिस्ट’ शब्द का इस्तेमाल कई बार बिना प्रोफेशनल डिग्री के भी किया जाता है, इसलिए किसी न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह लेने से पहले उनकी योग्यता जान लेना जरूरी होता है।

दोनों ही विशेषज्ञ लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद करते हैं, लेकिन डाइटिशियन अधिक तकनीकी और मेडिकल रूप से प्रशिक्षित होते हैं, जबकि न्यूट्रिशनिस्ट का काम अधिक सामान्य स्वास्थ्य मार्गदर्शन देना होता है। सही सलाह के लिए अपने स्वास्थ्य की ज़रूरत के अनुसार दोनों में से किसी एक का चयन करें।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement