Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

Yoga Day 2023: हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023: बीपी को जड़ से खत्म करने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में योगा को शामिल करना चाहिए। आइए जानते हैं Blood Pressure को कंट्रोल करने के लिए 5 योगासन।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: June 19, 2023 6:00 IST
yoga for high blood pressure- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK yoga for high blood pressure

Yoga For High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से आजकल करोड़ों लोग परेशान हैं। कई बार तो लोगों को महीनों तक पता भी नहीं चल पाता है कि वह हाई बीपी के शिकार हो चुके हैं। जब तक हाई बीपी की लक्षण समझ आते हैं तब तक कई बीमारियां शरीर में घर बना लेती हैं। हाई ब्लड प्रेशर को 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है। हाई बीपी के मरीजों को किडनी और दिल से संबंधित गंभीर बमारियां होने का डर रहता है। अगर आप हाई बीपी की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनी दिनचर्या में योगा को शामिल करिए। यहां हम आपको  5 ऐसे योगासन बता रहे हैं जिनसे आपका ब्लड प्रेशर (High BP) कंट्रोल में रहेगा। 

ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने के लिए योगा (yoga asanas to reduce high bp)

धनुरासन (Bow pose for high blood pressure)

Bow pose for high blood pressure

Image Source : FREEPIK
Bow pose for high blood pressure

धनुरासन में घनुष जैसा पोज बनता है, इसे करने से शरीर के निचले और ऊपरी भाग की स्ट्रेचिंग होती है। स्ट्रेचिंग से शरीर की मांसपेशियां रिलेक्स रहती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। धनुरासन का अभ्यास कम से कम 4 से 5 बार करना चाहिए।

वज्रासन (Vajrasana for high blood pressure)

Vajrasana for high blood pressure

Image Source : FREEPIK
Vajrasana for high blood pressure

वज्रासन को करने से शरीर में खून का संचार अच्छा होता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। इसके अलावा वज्रासन करने से कब्ज और गैस की समस्या में बहुत जल्द राहत मिलती है। हाई बीपी के शिकार लोगों को हर दिन वज्रासन का अभ्यास करना चाहिए।

शवासन (Shavasana for high blood pressure)

Shavasana for high blood pressure

Image Source : FREEPIK
Shavasana for high blood pressure

योगा में शवासन करना सबसे आसान है,  क्योंकि इस आसन को करने के लिए आपको सिर्फ शांत मन के साथ जमीन पर लेटना होता है। शवासन से ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिलती है और सिरदर्द, थकान से भी मुक्ति मिलती है। 

बालासन  (Balasana for high blood pressure)

Balasana for high blood pressure

Image Source : FREEPIK
Balasana for high blood pressure

बालासन योग को चाइल्ड पोज भी कहा जाता है। हाइपरटेंशन के मरीजों को बालासन का अभ्यास हर दिन करना चाहिए। इसे करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और तनाव भी कम होता है। बालासन करने से गर्दन और कंधों की समस्या भी कम होती है।

भुजंगासन (Bhujangasana for high blood pressure)

Bhujangasana for high blood pressure

Image Source : FREEPIK
Bhujangasana for high blood pressure

शरीर में ब्लड और ऑक्सीजन का संचार बेहतर करने के लिए हर दिन भुजंगासन का अभ्यास करें। इस आसन को करने से हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। भुजंगासन को करने से घुटने भी मजबूत होते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: Yoga Day 2023: कब्ज की समस्या से उठना-बैठना हुआ मुश्किल? राहत पाने के लिए ट्राई करें ये 5 योगासन

Yoga Day 2023: Thyroid कंट्रोल कर सकते हैं ये 4 योगासन, आज से ही करें अभ्यास

मुंह की बदबू और कैविटी के लिए सिर्फ ब्रश ही नहीं, 15 दिन में एक बार जरूर करें ये 3 काम

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement