Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार में 'नहाय-खाय' के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू

बिहार में 'नहाय-खाय' के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू

बिहार की राजधानी पटना समेत समूचे राज्य में मंगलवार को 'नहाय-खाय' के साथ चार दिवसीय लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व शुरू प्रारंभ हो गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 24, 2017 08:22 pm IST, Updated : Oct 24, 2017 08:22 pm IST
chhath puja- India TV Hindi
Image Source : PTI chhath puja

पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत समूचे राज्य में मंगलवार को 'नहाय-खाय' के साथ चार दिवसीय लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू प्रारंभ हो गया। पटना में गंगा तटों पर सुबह से ही छठव्रतियों की भीड़ उमड़ने लगी। पहले दिन छठ व्रत करने वाले पुरुष और महिला अंत:करण की शुद्धि के लिए नदियों, तालाबों और विभिन्न जलाशयों में स्नान करने के बाद अरवा चावल, चने की दाल और लौकी (कद्दू) की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। 

नहाय-खाय को लेकर छठ घाटों से लेकर घरों तक में छठ के गीत गूंज रहे हैं। व्रतियों द्वारा गाए जा रहे छठ गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। पटना की सड़कों और बाजारों में भी रौनक है। दउरा, सूप, नारियल, ईख समेत फलों की बिक्री के लिए दुकानों में भीड़ लगी है। लोग दुकानों में घी, गुड़, गेहूं और अरवा चावल की खरीदारी कर रहे हैं। 

परिवार की समृद्धि और कष्टों के निराकरण के लिए इस महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को छठव्रतधारी दिनभर बिना अन्न-जल ग्रहण किए सूर्यास्त होने पर 'खरना' करेंगे। इसमें भगवान भास्कर की पूजा कर चावल, दूध और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद बनाकर ग्रहण करेंगे। खरना के दिन व्रती तभी तक जल ग्रहण कर सकते हैं, जब तक चांद नजर आएगा। इसके बाद से उनका करीब 36 घंटे का निराहार व्रत शुरू हो जाएगा। 

पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को को छठव्रती शाम को नदी, तालाबों सहित विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। पर्व के चौथे और अंतिम दिन शुक्रवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के बाद ही व्रतधारियों का व्रत समाप्त हो जाएगा। इसके बाद व्रतधारी फिर अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' करेंगे। 

छठ को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सभी घाटों को दंडाधिकारियों और चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। छठ पर्व के मद्देनजर गंगा नदी में दो दिनों (अर्घ्य वाले दिन) के लिए निजी नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि पटना में 100 से ज्यादा गंगा घाटों के अलावा 49 तालाबों में व्रतियों के भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई है। इनमें से कई तालाब विभिन्न पार्को में स्थित है। अग्रवाल ने बताया कि खतरनाक घाटों को पूरी तरह बंद रखा गया है। सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 

छठ पूजा के कुछ गीत (मनोज तिवारी): देखें वीडियो

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement