Friday, April 26, 2024
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश

राजधानी-दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि दिल्ली और इससे सटे हरियाणा के कई इलाकों में तेज हवा चलेगी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 21, 2021 10:28 IST
दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई इलाकों तेज हवा के साथ बारिश- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई इलाकों तेज हवा के साथ बारिश

नई दिल्ली: राजधानी-दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि दिल्ली और इससे सटे हरियाणा के कई इलाकों में तेज हवा चलेगी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली से सटे गुरुग्राम, बहादुरगढ़, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत आदि जगहों पर आज मौसम का रुख बदला रहेगा। 

राजधानी दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश के बाद एक बार फिर कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे पहले बुधवार को हुई बारिश के बाद भी कई इलाकों में पानी भर गया था। आपको बता दें कि बुधवार को राजधानी में हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement