Thursday, May 02, 2024
Advertisement

पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदान में छाया रहा कोहरा, दिल्ली में 400 ट्रेनें और 500 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट

दिल्ली आने - जाने वाली लगभग सभी उड़ानें प्रभावित रहीं। करीब 453 घरेलू और 97 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 23 उड़ानों को रद्द किया गया है, जो सभी घरेलू उड़ानें हैं। अधिकारी के मुताबिक सुबह 7 बजकर 30 मिनट

India TV News Desk Reported by: India TV News Desk
Published on: January 02, 2018 9:42 IST
Dense-fog-delays-flights-and-trains-in-Delhi- India TV Hindi
पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदान में छाया रहा कोहरा

नयी दिल्ली: नए साल के आगाज के साथ देश के उत्तरी भागों में ठंड ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ी इलाक़ों में बर्फबारी जारी है और इसका असर मैदानी इलाक़ों में देखने को मिल रहा है। लगातार बर्फबारी के चलते उत्तर भारत पर कोहरे के साथ शीतलहर की भी मार पड़ रही है। दिल्ली में आज सुबह तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से कम है, साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। कोहरे का असर ट्रेन और उड़ानों पर पड़ा है। घने कोहरे के चलते मार्ग साफ न दिखने की वजह से आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 23 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

दिल्ली आने - जाने वाली लगभग सभी उड़ानें प्रभावित रहीं। करीब 453 घरेलू और 97 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 23 उड़ानों को रद्द किया गया है, जो सभी घरेलू उड़ानें हैं। अधिकारी के मुताबिक सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 30 मिनट के बीच कोई भी उड़ान नहीं भरी गई क्योंकि रनवे पर 100 - 125 मीटर आगे कुछ नहीं दिख रहा था। उड़ान के लिए विमान को 125 मीटर से अधिक दृश्यता की आवश्यकता होती है।

रेलवे के आधिकारिक डेटा के अनुसार, 31 दिसंबर की मध्यरात्रि में कोहरे के कारण देरी से चलने के कारण 400 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें अपने गंतव्य तक विलंब से पहुंचीं। सोमवार सुबह 6:30 बजे 56 ट्रेनें देरी से पहुंचीं और 20 को दोबारा शेड्यूल किया गया जबकि 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।

पटना राजधानी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 12 घंटे लेट थीं। जबकि रीवा एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस तय शेड्यूल से 11 घंटे पीछे चल रही थीं। कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। IGI एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम होने के कारण 300 से ज्यादा उड़ानों में देर हुई और 8 को रद्द करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मंगलवार को भी दिल्ली-NCR में सुबह और शाम घना कुहरा छाया रहेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement