Saturday, April 27, 2024
Advertisement

गोगी समेत गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार, AK-47 से लैस कमांडोज के साथ मारी गई रेड

दिल्ली पुलिस ने ईनामी बदमाश गोगी और उसके तीन साथियों को गुरुग्राम के एक पॉश इलाके से गिरफ्तार किया।

Abhay Parashar Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published on: March 03, 2020 18:44 IST
गोगी समेत गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार- India TV Hindi
गोगी समेत गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली पुलिस ने ईनामी बदमाश गोगी और उसके तीन साथियों को गुरुग्राम के एक पॉश इलाके से गिरफ्तार किया। गोगी के साथियों का नाम फज्जा, मोई और कपिल है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुखबिर की सूचना पर गुरुग्राम के एक पॉश इलाके के अपार्टमेंट में रेड मारी, जिसमें चारों को गिरफ्तार किया गया। स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। पुलिस चार साल ने गोगी की तलाश कर रही थी।

डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि 'आज (03-03-2020) सुबह गोगी को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। वह गुरुग्राम के बहुत ही पॉश अपार्टमेंट में रह रहा था। चार साल से उसकी तलाश की जा रही थी। कल (02-03-2020) रात एक मुखबिर ने हमें खिड़कीदौला टोल पर बुलाया और जानकारी दी। हमें 11 बजे रात में इसकी सूचना मिली,12 बजे हमने ज्वाइंट सीपी को बताया। उसके बाद हमने टीम बनाई और चार बजे के बाद रेड की।'

डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि 'क्योंकि, वह एक पॉश रिहायशी इलाका है, इसलिए स्वाट कमांडोज को भी टीम में शामिल किया गया। सुबह हमने फ्लैट पर पहुंचकर इन्हें बाहर आने के लिए कहा। हमने इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन, करीब 20 मिनट तक ये बदमाश भागने की बहुत कोशिश करते रहे। फिर, जब इन्होंने देखा कि चारों तरफ AK-47 हैं, तो इन्होंने गेट खोलकर सरेंडर किया। सभी बदमाशों पर कुल 10 लाख 50 हज़ार का इनाम था।'

मनीषी चंद्रा ने बताया कि 'ये फ्लैट (जहां से गिरफ्तार किया गया है) इसका (गोगी) है या किसी और का है, ये जांच चल रही है। ये 3 महीने से वहां रह रहा था। गोगी पर 14 केस दर्ज हैं, जिसमें से 10 केस हत्या के हैं।' डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि '2013 में नीतू दाबोदिया के एनकाउंटर के बाद जब नीरज बवानिया भी पकड़ा गया, तब दिल्ली में गोगी और टिल्लू का बर्चस्व बढ़ा। दोनों के बीच गैंगवार चलता रहा, जिसमें कई लोग मारे गए।'

उन्होंने बताया कि 'दिल्ली में AAP नेता वीरेंद्र मान को इस गैंग ने 26 गोलियां मारी थीं। 2018 में बुराड़ी में इसने गैंगवॉर में मुकुल समेत 4 लोगों की हत्या कर दी थी। तब गोली लगने से 5 लोग घायल भी हुए थे। इस गैंग ने 19 फरवरी, 2020 को रोहिणी में पवन अंचल पर 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें 25 गोलियां अंचल को लगीं।' मनीषी चंद्रा ने बताया कि 'ये लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और हथियार लेकर फ़ोटो पोस्ट करते हैं।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement