Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गोलियों की गूंज से थर्राया गाजियाबाद, पुलिस चौकी के पास BJP नेता बीएस तोमर की हत्या, SHO सस्पेंड

गोलियों की गूंज से थर्राया गाजियाबाद, पुलिस चौकी के पास BJP नेता बीएस तोमर की हत्या, SHO सस्पेंड

गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने भाजपा नेता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 21, 2019 07:24 am IST, Updated : Jul 21, 2019 03:13 pm IST
BJP leader BS Tomar killed in Ghaziabad - India TV Hindi
Image Source : ANI BJP leader BS Tomar killed in Ghaziabad 

गाजियाबाद: गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने भाजपा नेता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में स्कूटी सवार बदमाशों ने डासना के मंडल अध्यक्ष बीएस तोमर पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए। वारदात में BJP नेता को पांच गोलियां लगीं। जिसके बाद गंभीर हालत में बीएस तोमर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, उनकी जान नहीं बच सकी।

हत्या की ये वारदात पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर हुई। हत्या की वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौके से कारतूस के तीन खोखे मिले हैं। वहीं, मामले में मसूरी थाने के SHO को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि मृतक BJP नेता डॉ बीएस तोमर हापुड़ के थाना पिलखुवा के गांव सिखेड़ा के रहने वाले थे। 

जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया वह अपने क्लीनिक के बाहर खड़े थे। इस दौरान स्कूटी सवार तीन युवक आए और उन पर गोलियां बरसा दीं। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में संजय नगर के संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

बीएस तोमर की हत्या के बाद उनके परिजनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजेगी।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement