Friday, May 03, 2024
Advertisement

गुजरात: पीएम मोदी और नेतन्‍याहू ने किया आईक्रिएट का उद्घाटन

अहमदाबाद से मोदी और नेतन्याहू हेलीकॉप्टर के ज़रिए साबरकांठा जाएंगे। साबरकांठा में सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सब्जी उत्पादन की हाइटेक नर्सरी का मुआयना होगा। मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब इजराइल जाकर उन्होंने सब्जी उत्पादन के इस तरीके को लेकर समझौता किया थ

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 17, 2018 14:31 IST
PM-Narendra-Modi-Benjamin-Netanyahu-roadshow-in-Ahmedabad- India TV Hindi
नेतन्‍याहू ने चलाया चरखा और पीएम मोदी संग उड़ाई पतंग

नई दिल्ली: दुनिया को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती का नया रंग देखने को मिला। नेतन्याहू के साथ मोदी आज अहमदाबाद में रोड शो करे रहे हैं। दोनों नेताओं के स्वागत के लिए अहमदाबाद में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। रोड शो के बाद मोदी और नेतान्याहू साबरमती आश्रम गए। यहां साबरमती रिवरफ्रंट के सामने दोनों नेता पतंग भी उड़ाए। खुद पीएम मोदी ने अपने दोस्त नेतन्याहू का स्वागत किया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोदी और नेतन्याहू का रोड शो हुआ। ये रोड शो एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक हुआ। इस दौरान दोनों नेता करीब आठ किलोमीटर का सफर तय किया। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

LIVE अपडेट्स

  • पीएम मोदी और नेतन्‍याहू ने किया आईक्रिएट का उद्घाटन
  • देव धोलेरा गांव में आईक्रिएट सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी और अपनी पत्नी सारा के साथ हिस्सा लेंगे इजरायली पीएम नेतन्याहू
  • साबरमती आश्रम से अहमदाबाद एयरपोर्ट की तरफ जा रहा है मोदी और नेतन्याहू का काफिला, रास्ते में दिख रही है सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक
  • साबरमती आश्रम से पीएम मोदी और अपनी पत्नी सारा के साथ एयरपोर्ट के लिए निकले इजरायली पीएम नेतन्याहू
  • नेतन्‍याहू की पत्‍नी ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी
  • पीएम मोदी और पीएम नेतन्‍याहू ने पतंग भी उड़ाई

  • महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर नेतन्‍याहू ने फूल चढ़ाए
  • महात्‍मा गांधी से जुड़ी चीजों को देख रहे हैं नेतन्‍याहू
  • साबरमती आश्रम पहुंचे पीएम मोदी और नेतन्‍याहू, बापू को देंगे श्रद्धांजलि

  • साबरमती आश्रम में बापू को श्रद्धांजलि देंगे नेतन्‍याहू
  • पीएम मोदी और पीएम नेतन्‍याहू का एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो शुरू
  • कुछ दी देर में अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक मोदी और नेतन्याहू के रोड शो की होगी शुरुआत
  • पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, पीएम मोदी ने किया स्‍वागत

  • थोड़ी देर में अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम नेतन्‍याहू
  • पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मौजूद
  • अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने कहा है कि भारतीय यहूदी लोग भी मोदी और नेतन्याहू का स्वागत करेंगे
  • अहमदाबाद में सड़क किनारे तकरीबन 50 मंच तैयार किए गए हैं जहां से देश के विभिन्न राज्यों के लोग नेतन्याहू का स्वागत करेंगे

अहमदाबाद में मोदी के मेहमान

  • 17 सितंबर 2014 को चीनी राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का दौरा
  • पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्वागत किया
  • साबरमती रिवरफ्रंट में पीएम मोदी-जिनपिंग झूले पर बैठे
  • दुनियाभर के अखबारों में झूलेवाली तस्वीर छपी थी
  • 13 सितंबर 2017 में जापान के पीएम शिंजो आबे का दौरा
  • पीएम मोदी के साथ बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की आधारशिला
  • शिंजो आबे के साथ पीएम मोदी सिद्धि सैयद मस्जिद गए
  • आज अहमदाबाद में इजरायली पीएम नेतन्याहू का दौरा
  • पीएम मोदी के साथ कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

रोड शो के बाद मोदी और नेतन्याहू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचे। इसके बाद दोनों नेता आश्रम में ही साबरमती रिवरफ्रंट के सामने पतंग उड़ाए। मोदी और नेतन्याहू अहमदाबाद के पास देव धोलेरा गांव में iCREATE यानि इंटरनेशनल सेंटर फॉर एन्त्रनप्योरशिप एंड टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया। यहां वो स्टार्टअप एक्जीबिशन में इनोवेटर्स और CEO से मुलाकात और बातचीत करेंगे। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बनासकांठा की सुईगम तहसील को मोबाइल वाटर डेसीलिनेशन वैन का तोहफा देंगे। दोनों नेता जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

अहमदाबाद से मोदी और नेतन्याहू हेलीकॉप्टर के ज़रिए साबरकांठा जाएंगे। साबरकांठा में सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सब्जी उत्पादन की हाइटेक नर्सरी का मुआयना होगा। मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब इजराइल जाकर उन्होंने सब्जी उत्पादन के इस तरीके को लेकर समझौता किया था। ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी किसी विदेशी राष्ट्रध्यक्ष को अहमदाबाद ले गए हों। 2014 में जब मोदी पीएम बने थे तो उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट में झूला झुलाया था।

पिछले साल जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ मोदी अहमदाबाद में रोड शो कर चुके हैं और आज पीएम मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पतंग उड़ाएंगे। साफ है मोदी का डिप्लोमेसी का तरीका दूसरे नेताओं से ज़रा हटकर है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement