Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार रात आतंकवादियों ने भाजपा के एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। हमला उस समय हुआ जब पार्षद अपने एक मित्र के घर थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 03, 2021 07:35 am IST, Updated : Jun 03, 2021 07:35 am IST
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की - India TV Hindi
Image Source : ANI/TWITTER जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की 

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार रात आतंकवादियों ने भाजपा के एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। हमला उस समय हुआ जब पार्षद अपने एक मित्र के घर थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन आतंकियों के समूह ने रात करीब 10:15 बजे राकेश पंडित पर अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आतंकियों की गोलीबारी में राकेश के मित्र की बेटी भी घायल हुई है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, राकेश पंडित को सुरक्षा प्रदान की गई थी और उन्हें दो निजी सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया का उल्लंघन कर वह बिना सुरक्षा के दक्षिण कश्मीर स्थित अपने पैतृक गांव चले गए। प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

राकेश पंडिता की हत्या से राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है। पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना की निंदा की है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने भी राकेश पंडिता की हत्या पर दुख जताया है।

 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement