Monday, May 20, 2024
Advertisement

मोदी ने केंद्रीय एजेंसियों को 15 लोगों के खिलाफ ‘फर्जी’ मामले दर्ज करने को कहा, सिसोदिया ने लगाया बड़ा आरोप

सिसोदिया ने आरोप लगाया, ‘‘हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस को 15 लोगों की सूची सौंपी है और अगले चुनावों से पहले उन्हें बर्बाद करने के लिए उनके खिलाफ छापे मारने तथा फर्जी प्राथमिकियां दर्ज करने को कहा है।’’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 21, 2021 18:11 IST
Manish Sisodia, Delhi Deputy Chief Minister - India TV Hindi
Image Source : ANI FILE PHOTO Manish Sisodia, Delhi Deputy Chief Minister 

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली पुलिस, सीबीआई और ईडी को 15 लोगों के नाम भेजे हैं तथा उनसे इन लोगों के खिलाफ ‘‘छापे मारने और फर्जी प्राथमिकियां दर्ज’’ करने और ‘‘अगले चुनावों से पहले उन्हें बर्बाद’’ करने को कहा है। सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि इस सूची में कई नाम आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के हैं। भारतीय जनता पार्टी या केंद्र सरकार ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसे ही आरोप लगाए और कहा कि पहले के छापों या फर्जी मामलों से कुछ हासिल नहीं हुआ। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीति वोटों की कीजिए, जनता का विश्वास जीतिए। हम पर इतने झूठे मुकदमे किए, छापे मारे। कुछ नहीं मिला। अब और झूठे मुकदमे करना चाहते हैं, छापे मारना चाहते हैं? आपका स्वागत है।’’

सिसोदिया ने दावा किया, ‘‘हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस को 15 लोगों की सूची सौंपी है और अगले चुनावों से पहले उन्हें बर्बाद करने के लिए उनके खिलाफ छापे मारने तथा फर्जी प्राथमिकियां दर्ज करने को कहा है।’’ उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने यह काम करने का वादा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘राकेश अस्थाना मोदी का ‘ब्रह्मास्त्र’ है। उन्होंने वादा किया है कि जो भी हो, वह यह काम करवा देंगे।’’

सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करती है। उन्होंने कहा, ‘‘आप सीबीआई और ईडी को भेज सकते हैं, हम उनका स्वागत करेंगे।’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी आप नेताओं को ‘‘निशाना’’ बनाया गया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया, ‘‘मैं पूछना चाहता हूं कि पहले के छापों से आपको क्या मिला? सत्येंद्र जैन के खिलाफ 12 मुकदमे हैं। सीबीआई ने मेरे घर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर छापा मारा। पुलिस ने मुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा और यहां तक कि उनके शयनकक्ष में भी घुस गयी। उन छापों से क्या निकला?’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारे 21 विधायकों के खिलाफ ‘फर्जी’ मामले दर्ज हैं और अदालतों ने ऐसे मामले दर्ज करने के लिए पुलिस को फटकार लगायी। केंद्र ने हमारी सरकार की 450 फाइलों की जांच के लिए शुंगलू समिति बनायी लेकिन इससे क्या निकला। हमें अपने आप पर भरोसा है।’’

सिसोदिया ने यह भी दावा किया कि आप को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब जैसे राज्यों में लोकप्रियता मिल रही है और वह गुजरात में नगर निगम चुनाव में 27 सीटें भी जीती, जो भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है। गौरतलब है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल के पूर्वार्द्ध में चुनाव होने जा रहे हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement