Saturday, April 20, 2024
Advertisement

भारत सरकार का बड़ा फैसला, बाघा बॉर्डर पर शुक्रवार को बीटिंग रिट्रीट नहीं होगी

सरकार ने शुक्रवार को बाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सरेमनी नहीं करने का फैसला किया है। बाघा बॉर्डर के रास्ते ही पायलट अभिनंदन अपने देश वापस आ रहे हैं

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 01, 2019 14:49 IST
No beating the retreat at Wagah border on Friday- India TV Hindi
No beating the retreat at Wagah border on Friday

नई दिल्ली। भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान के आज पाकिस्तान से लौटने को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है, सरकार ने शुक्रवार को बाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सरेमनी नहीं करने का फैसला किया है। बाघा बॉर्डर के रास्ते ही पायलट अभिनंदन अपने देश वापस आ रहे हैं।

पाकिस्तान की हिरासत में चल रहे वायुसेना के विंग कमांडर और मिग-21 बाइसन के पायलट अभिनंदन आज अपने देश वापस आ रहे हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभिनंदन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से लाहौर के लिए निकल गए हैं, लाहौर से सटे बाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन देश में दाखिल होंगे। अभिनंदन को लेने के लिए वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल वाघा सीमा पर जाएगा। इससे पहले जबर्दस्त अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में घोषणा की थी कि अभिनंदन को ‘सद्भाव’ दिखाते हुए रिहा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन को भारतीय उच्चायोग को सौपा जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद भी भारत जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंक‍वादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्‍तान पर दबाव जारी रखेगा। भारत को अभी भी इमरान खान आतंकवाद को खत्म करने की अपनी कोशिशों में गंभीर नहीं लग रहे हैं। यह साफ माना जा रहा है कि उन्होंने अभिनंदन को छोड़ने का फैसला अंतरराष्ट्रीय दबाव में, और जिनेवा कन्वेंशन के तहत लिया है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हमने उन्‍हें कहा था कि हम कोई चर्चा नहीं करेंगे।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement