Friday, May 03, 2024
Advertisement

पैराडाइज खुलासा: 1.34 करोड़ दस्‍तावेजों से हुए कई बड़े खुलासे फिर सामने आया टैक्सचोरी का मामला, 714 भारतीयों के नाम शामिल

पनामा पेपर्स लीक मामलें के 18 माह बाद एक बार फिर से जर्मन अखबार ज्‍यूड डायचे त्‍साइटुंग पैराडाइज पेपर्स लीक के माध्‍यम से सनसनीखेज रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें 1.34 करोड़ के दस्‍तावेज शामिल है,जो यह बताते हैं कि आखिर किस तरह दुनिया भर के अमीर और ता

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: November 06, 2017 17:08 IST
paradise papers- India TV Hindi
paradise papers

नई दिल्‍लीआईसीआईजे की तरफ से लीक किए गए नवीनतम पैराडाइज पेपर्स की जांच पनामा पेपर्स पर गठित जांच संगठनों का बहु एजेंसी समूह करेगा। बता दें कि पनामा पेपर्स के बाद एक बार फिर से टैक्सचोरी कर विदेशों में पैसे छुपाने का मामला सामने आया है। इस लिस्ट में भारतीयों समेत दुनिया के कई प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल हैं। पनामा पेपर्स लीक मामलें के 18 माह बाद एक बार फिर से जर्मन अखबार ज्‍यूड डायचे त्‍साइटुंग पैराडाइज पेपर्स लीक के माध्‍यम से सनसनीखेज रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें 1.34 करोड़ के दस्‍तावेज शामिल है,जो यह बताते हैं कि आखिर किस तरह दुनिया भर के अमीर और ताकतवर लोगों ने गुप्‍त तरीके से टैक्‍स हैवन देशों में निवेश किया है। इनमें ब्रिटेन की महारानी की निजी जागीर भी शामिल है,इसके साथ ही अमेरिका के वाणिज्‍यमंत्री के ऐसी ही एक कंपनी में हितों का पता चला है जो रुस के साथ व्‍यापार करती है और जिस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा है।  

पैराडाइस पेपर्स नाम से सामने आए इस खुलासे में 1.34 करोड़ फाइलें सामने आई हैं। इस लिस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है। अमिताभ के बरमूडा में एक कंपनी में शेयर्स होने का खुलासा हुआ है। लिस्ट में केंद्रीय मंत्री जयंत सिंहा का नाम भी शामिल है। SIS सिक्यॉरिटीज कंपनी का नाम भी लिस्ट में है SIS बीजेपी सांसद और कारोबारी आरके सिन्हा की कंपनी है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का नाम भी लिस्ट में शामिल है लिस्ट में मान्यता दत्त के पहले दिलनशीं के नाम का ज़िक्र किया गया है। लिस्ट में कॉर्पोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया का भी नाम शामिल है इसमें ज्यादातर दस्तावेज बरमूडा की कंपनी ऐपलबॉय के हैं सन फार्मा कंपनी एपलबॉय की क्लाइंट, सन टीवी-एयरसेल-मैक्सिस केस की कंपनियां, एस्सार और 2 जी केस से जुड़ी कंपनियों के भी नामों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

महारानी एलिजाबेथ, डोनाल्ड ट्रंप  कैबिनेट के कई मंत्रियों समेत कई सेलिब्रिटी के नाम भी शामिल

एक अंग्रेजी पत्रिका में छपी खबर के अनुसार, इस लिस्ट में महारानी एलिजाबेथ, डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट के कई मंत्रियों समेत कई सेलिब्रिटी के नाम भी शामिल हैं। (MORNING WALK करने वाले हो जाएं सावधान, सुबह 12 गुना प्रदूषित होती है दिल्ली की हवा)

लिस्ट में कुल 180 देशों के लोगों का नाम शामिल है

19 टैक्स हेवन माने जाने वाली जगहों से ये जानकारी प्राप्त हुई है। इस खबर को सबसे पहले एक जर्मन अखबार ने इकट्ठा किया था जिसके बाद इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (ICIJ) ने उसकी जांच शुरू की। इस खबर को इकट्ठा करने के लिए देश के 90 मीडिया संस्थानों के पत्रकार शामिल थे। इस लिस्ट में कुल 180 देशों के लोगों का नाम शामिल है जिसमें भारत का नाम 19वें स्थान पर है।

 पैराडाइस पेपर्स : 714 भारतीयों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है

बताया जा रहा है कि कुल 714 भारतीयों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इस मामले से जुड़ी कई और रिपोर्ट्स अभी आनी बाकी है। पैराडाइज पेपर्स से पहले पनामा पेपर्स लीक के जरिए कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए थे।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement