Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगी

पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगी

पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए बुधवार से भारतीय डेलिगेशन दौरा करने जा रहा है। इससे पहले विदेश जाने वाले नेताओं को विदेश सचिव ने ब्रीफ किया है।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Mangal Yadav Published : May 20, 2025 18:21 IST, Updated : May 20, 2025 18:41 IST
विदेश सचिव के साथ विभिन्न देश जाने वाला डेलिगेशनन
Image Source : PTI विदेश सचिव के साथ विभिन्न देश जाने वाला डेलिगेशनन

नई दिल्लीः विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दुनिया के अलग-अलग देशों में पाकिस्तान की पोल खुलने के लिए जा रहे प्रतिनिधिमंडल को ब्रीफ किया। आज जिन प्रतिनिधि मंडलों को विदेश सचिव ने ब्रीफ उसमें प्रतिनिधिमंडल नंबर 3, 4 और 6 शामिल है। आइए जानते हैं किस डेलिगेशन में कौन-कौन शामिल है।

डेलीगेशन 1 में कौन-कौन होगा शामिल

डेलीगेशन 1 बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में विदेश जाएगा। इस डेलीगेशन में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम), सतनाम संधू (मनोनीत), पूर्व मंत्री गुलाम नबी आज़ाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला शामिल हैं। 

डेलीगेशन 1 कहां-कहां जाएगा

यह डेलीगेशन सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा।

डेलीगेशन 2 में कौन-कौन होगा शामिल

डेलीगेशन 2 बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में विदेश जाएगा। इस डेलीगेशन में दग्गुबत्ती पुरंदेश्वरी (बीजेपी), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-यूबीटी), गुलाम नबी खटाना (मनोनीत), अमर सिंह (कांग्रेस), समिक भट्टाचार्य (बीजेपी), पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और पूर्व राजनयिक पंकज सरन शामिल हैं। 

डेलीगेशन 2 कहां-कहां जाएगा

यह डेलीगेशन यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क की यात्रा करेगा। 

प्रतिनिधिमंडल 3 की टीम में ये नेता रहेंगे शामिल

 डेलिगेशन नंबर 3 का नेतृत्व जेडीयू सांसद संजय झा कर रहे हैं। इस प्रतिनिधमंडल  में अपराजिता सारंगी (बीजेपी ), अभिषेक बनर्जी( टीएमसी), बृजलाल (बीजेपी ) जॉन ब्रिटास (सीपीएम), प्रदान बरुआ (बीजेपी), डॉ हेमांग जोशी (बीजेपी), कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और एंबेसडर मोहन कुमार  शामिल हैं। 

डेलिगेशनन नंबर 3 की टीम इन देशों में जाएगी

22 मई को जापान

24 मई को रिपब्लिक ऑफ कोरिया
27 मई को सिंगापुर 
28 मई को इंडोनेशिया  
31 मई को मलेशिया  

प्रतिनिधिमंडल 4 की टीम में ये नेता रहेंगे शामिल

प्रतिनिधिमंडल 4 का नेतृत्व शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में बांसुरी स्वराज (भाजपा), मोहम्मद बसीर (आईयूएमएल), अतुल गर्ग (बीजेपी),  सस्मित पात्रा (बीजेडी), मनन कुमार मिश्रा( बीजेपी), एसएस अहलूवालिया भाजपा नेता और एम्बेसडर सुजान चिनॉय शामिल हैं।

यह प्रतिनिधिमंडल इन देशों का दौरा करेगा
21 मई को यूएई
24 मई को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो।
28 मई को सियरा लियोन और
31 मई को लाइबेरिया जाएगा।

डेलीगेशन 5 में कौन-कौन होगा शामिल

इस टीम में शांभवी (एलजेपी रामविलास), सरफराज अहमद (जेएमएम), जीएम हरीश बालयोगी (टीडीपी), शशांक मणि त्रिपाठी (बीजेपी), भुवनेश्वर कलिता (बीजेपी), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (बीजेपी) और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू मौजूद रहेंगे। 

डेलीगेशन 5 कहां-कहां जाएगा
डेलीगेशन नंबर 5 अमेरिका, पनामा, गुयाना, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा करेगा।

प्रतिनिधिमंडल 6 की टीम में ये नेता रहेंगे शामिल

प्रतिनिधि मंडल 6 का नेतृत्व डीएमके सांसद कनिमोझी कर रही हैं। इसमें राजीव राय (समाजवादी पार्टी), अल्ताफ अहमद ( नेशनल कांफ्रेंस), कैप्टन बृजेश चौटा (बीजेपी),   प्रेमचंद गुप्ता (आरजेडी), अशोक कुमार मित्तल (आम आदमी पार्टी), अंबेडकर मंजीव पूरी और एंबेसडर जावेद अशरफ इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं।

यह प्रतिनिधिमंडल इन देशों का दौरा करेगा

22 मई को रूस।
25 मई को स्लोवेनिया।
27 मई को ग्रीस।
29 मई को लातविया और
31 मई को स्पेन जायेगा।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement