Friday, May 17, 2024
Advertisement

Haryana DSP Murder Case: नूंह पुलिस ने DSP हत्याकांड मामले में की तीसरी गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी को अपने यहां दिया था शरण

Haryana DSP Murder Case: नूंह पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के अलवर निवासी एक व्यक्ति को हरियाणा के DSP की हत्या के मुख्य आरोपी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया।

Written By: Pankaj Yadav
Published on: July 22, 2022 23:01 IST
DSP Murder Case- India TV Hindi
DSP Murder Case

Highlights

  • DSP हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार
  • मुख्य आरोपी को भगाया और उसे अपने यहां शरण दिया था
  • DSP हत्याकांड में 7 और आरोपी शामिल, पुलिस की तलाश जारी

Haryana DSP Murder Case: नूंह पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के अलवर निवासी एक व्यक्ति को हरियाणा के DSP की हत्या के मुख्य आरोपी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया। पत्थरों के अवैध खनन की जांच कर रहे तावडू के DSP सुरेंद्र सिंह की मंगलवार को उस समय ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी गई, जब उन्होंने नूंह जिले में एक ट्रक को रुकने का इशारा किया। 

युवक ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों की मदद की थी

पुलिस के मुताबिक, जाबिद उर्फ बिल्ला ने मामले में मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को मोटरसाइकिल पर बैठाकर राजस्थान फरार होने में मदद की थी। पुलिस ने बिल्ला को नूंह की अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, बिल्ला राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है। बिल्ला और शब्बीर सबसे पहले शब्बीर की बहन के घर सरे कलां गांव पहुंचे, जहां से वे ग्वाल्ता गए और फिर राजस्थान फरार हो गए। पूछताछ के दौरान, शब्बीर और उसके साथी इक्कर ने खुलासा किया कि डीएसपी पर हमले के दौरान मौके पर सात और लोग मौजूद थे और वे सभी अवैध खनन में संलिप्त रहे हैं। इस मामले में सबसे पहले इक्कर की गिरफ्तारी हुई थी। 

अन्य की तलाश में पुलिस जुटी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही हैं। नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरूण सिंगला ने कहा, ‘‘हम सभी तीन आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।’’ नूंह पुलिस ने ट्रक चालक शब्बीर को बुधवार को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया था। हरियाणा सरकार ने गुरुवार को कहा था कि पुलिस उपाधीक्षक की हत्या की न्यायिक जांच कराई जाएगी। 

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस चला रही धरपकड़ अभियान

इस बीच, नूंह पुलिस ने शुक्रवार को 10 गांवों से 77 वाहन जब्त किए। पुलिस ने बताया कि अवैध खनन के सिलसिले में एक 'अर्थ मूविंग मशीन', ट्रैक्टर-ट्रेलर और डंपर ट्रक समेत 29 वाहनों को जब्त किया गया है। जिन वाहनों में रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं थी, उन पर जुर्माना लगाया गया। DSP की हत्या के बाद नूंह जिला पुलिस ने अवैध खनन में शामिल लोगों की पहचान के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है। SP सिंगला ने कहा, ‘‘हम न केवल अवैध खनन में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए बल्कि अन्य अपराधियों की धर-पकड़ के लिए गांवों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। हम अवैध और संदिग्ध वाहनों को जब्त कर रहे हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement