Sunday, May 05, 2024
Advertisement

'मैं हमेशा राजकोट का ऋणी रहूंगा', पीएम मोदी ने एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट को एयरपोर्ट समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में राजकोट के प्रति आभार जताया।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Niraj Kumar Updated on: July 27, 2023 22:06 IST
राजकोट में पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : एएनआई राजकोट में पीएम मोदी

राजकोट:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजकोट में के रेस कोर्स ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने राजकोट को नए एयरपोर्ट की सौगात भी दी। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजकोट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। राजकोट ने मुझे पहली बार विधायक बनाया। इसने मेरे राजनीतिक करियर को हरी झंडी दे दी और मैं हमेशा राजकोट का ऋणी रहूंगा।

राजकोट को नई उड़ान देने वाला एक पावरहाउस मिला

एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजकोट को सिर्फ एक हवाईअड्डा नहीं बल्कि नई ऊर्जा-नई उड़ान देने वाला एक पावरहाउस मिला है। उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने कहा था कि गुजरात तो मिनी जापान बन रहा है तब बहुत लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था लेकिन आज वे शब्द आपने सच कर के दिखा दिया। यहां के किसानों के लिए अब फल-सब्ज़ियों को विदेश भेजना आसान हो जाएगा।

गुजरात और सौराष्ट्र के लिए बड़ा दिन 

पीएम मोदी ने कहा कि आज राजकोट के साथ-साथ पूरे गुजरात और सौराष्ट्र के लिए बड़ा दिन है। मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना जताना चाहता हूं जिन्हें प्राकृतिक आपदाओं के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सभी परिवारों का जीवन जल्द से जल्द सामान्य हो इसके लिए भूपेंद्र सरकार काम कर रही है, इसमें केंद्र सरकार भी हर संभव मदद कर रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement