Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु में 13 हजार रुपये में नीलाम हुआ एक नींबू, जानें क्यों हो गया इतना खास

तमिलनाडु में 13 हजार रुपये में नीलाम हुआ एक नींबू, जानें क्यों हो गया इतना खास

तमिलनाडु के इरोड जिले के पजमथिन्नी करुप्पा ईश्वरन मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान हुई नीलामी में एक नींबू 13,000 रुपये में और चांदी की अंगूठी 43,100 रुपये में खरीदी गई।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 28, 2025 06:06 pm IST, Updated : Feb 28, 2025 06:08 pm IST
Tamil Nadu, Erode, lemon auction, Shivratri, temple auction, silver ring- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL एक नींबू के लिए एक श्रद्धालु ने 13 हजार रुपये चुकाए।

इरोड: तमिलनाडु के इरोड जिले में एक नींबू की नीलामी 13 हजार रुपये में हुई है। इस नींबू का इस्तेमाल इरोड के एक गांव के मंदिर में अनुष्ठान में किया गया था। मंदिर के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आधी रात को आयोजित की गई सार्वजनिक नीलामी में एक खरीदार ने नींबू को 13 हजार रुपये में खरीदा। इसके अलावा बोली लगाने वालों ने चांदी की एक अंगूठी और चांदी के सिक्के पर भी बोली लगाई थी। बता दें कि तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरों में अनुष्ठान में इस्तेमाल किए गए फलों और अन्य सामग्री की नीलामी होती है जिसे श्रद्धालु अच्छी कीमत में खरीदते हैं।

‘43,100 रुपये में चांदी की अंगूठी खरीदी गई’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वार्षिक महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत विलक्केथी गांव के पजमथिन्नी करुप्पा ईश्वरन मंदिर में बुधवार की आधी रात को सार्वजनिक नीलामी आयोजित की गई थी। बता दें कि इस नीलामी के मौके पर श्रद्धालु मुख्य देवता की मूर्ति पर रखी गईं पवित्र वस्तुओं के लिए बोली लगाते हैं, जिनमें एक नींबू, चांदी की एक अंगूठी और चांदी का एक सिक्का शामिल होता है। थंगराज नाम के एक शख्स ने 13,000 रुपये में नींबू खरीदा, जबकि अराचलुर के चिदंबरम ने 43,100 रुपये में चांदी की अंगूठी खरीदी।

पिछले साल 2.36 लाख रुपये में बिके थे 9 नींबू

नीलामी के दौरान रविकुमार और बनुप्रिया ने संयुक्त रूप से चांदी के सिक्के के लिए 35 हजार रुपये की बोली लगाई। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि नीलामी के बाद वस्तुओं को विशेष पूजा के लिए देवता के समक्ष रखा गया। श्रद्धालुओं का मानना ​​है कि इन वस्तुओं को रखने से उनके परिवार में समृद्धि आती है। बता दें कि पिछले साल तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले में स्थित भगवान मुरुगन के मंदिर में चढ़ाए गए 9 नींबू 2.36 लाख रुपये में नीलाम हुए थे। इनमें से एक नींबू को तो खरीदार ने 50,500 रुपये की रकम चुकाकर खरीदा था।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement