Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की बढ़ीं मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की बढ़ीं मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को समन भेजा है। 24 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा गया है।

Reported By : Rajesh Kumar Edited By : Malaika Imam Published : Feb 17, 2025 15:48 IST, Updated : Feb 17, 2025 16:23 IST
रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना
Image Source : FILE PHOTO रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना

विवादित सवालों के बाद मुश्किल में घिरे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। रणवीर अल्लाहबादिया को 24 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना होगा। वहीं, समय रैना को कल यानी 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

क्या है मामला?

दरअसल, समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में आ गया था। इस शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया नजर आए थे। जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील सवाल पूछ लिया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया। रणवीर को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी। वहीं, समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए।

अल्लाहबादिया​ को मिल रही हैं धमकियां 

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए शनिवार को फिर से माफी मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अल्लाहबादिया ने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं इस स्थिति में डरा हुआ महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’’ उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनकी मां के क्लिनिक में भी घुस आए थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी से डरकर भागने वाले नहीं हैं और पुलिस एवं न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा विश्वास है।

रैना ने शो के सभी 18 एपिसोड्स को यूट्यूब से हटाया

विवादित टिप्पणी के बाद से रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज की गईं। मुंबई और गुवाहाटी में उनके खिलाफ शिकायतें आई हैं समय रैना ने इस विवाद के बाद शो के सभी 18 एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया और कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें-

Mahakumbh: महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर 8 के एक शिविर में हुई घटना

गोवा में विदेशी महिला से रेप और फिर हत्या का मामला, दोषी को आजीवन कारावास की सजा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement