Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. GST दरें घटने के बाद पतंजलि फूड्स के प्रोडक्ट्स भी होंगे सस्ते, जानिए क्या होंगे नए दाम

GST दरें घटने के बाद पतंजलि फूड्स के प्रोडक्ट्स भी होंगे सस्ते, जानिए क्या होंगे नए दाम

पतंजलि ने एक बयान जारी कर कहा कि उपभोक्ताओं को जीएसटी में की गई कटौती का पूरा लाभ पहुंचाकर, पतंजलि फूड्स ने सरकार के सस्ते पोषण, स्वास्थ्य तथा मूल्य-आधारित विकल्प उपलब्ध कराने के संकल्प को और मजबूत किया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Sep 21, 2025 10:20 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 10:52 pm IST
Patnajali Foods- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पंतजलि फूड्स

नई दिल्ली: जीएसटी दरों में कमी के ऐलान के बाद पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने आज अपने सभी प्रोडक्ट्स के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में व्यापक कटौती की घोषणा की है। पतंजलि ने एक बयान जारी कर कहा कि उपभोक्ताओं को जीएसटी में की गई कटौती का पूरा लाभ पहुंचाकर, पतंजलि फूड्स ने सरकार के सस्ते पोषण, स्वास्थ्य तथा मूल्य-आधारित विकल्प उपलब्ध कराने के संकल्प को और मजबूत किया है। बयान में कहा गया कि पतंजलि ने सदैव ही अपने उपभोक्ताओं का ध्यान रखा है। इसी क्रम में GST कटौती का लाभ पहुंचाने के लिए पतंजिल ने एमआरपी घटाने का ऐलान किया है।

स्वामी रामदेव ने क्या कहा?

वहीं स्वामी रामदेव ने कहा कि  प्रधानमंत्री ने जब जो कहा उसे हमेशा पूरा किया। चाहे टैक्स में राहत देने की बात हो, अब जीएसटी के माध्यम से तो बहुत बड़ी राहत देश को मिली है। इससे अर्थव्यवस्था में नई रफ्तार आएगी। प्रधानमंत्री का जो विकसित भारत बनाने का स्वप्न है, उस संकल्प की भी पूर्ति होगी। उस संकल्प की सिद्धि के लिए एफएमसीजी की सबसे बड़ी स्वदेशी कंपनी होने के नाते पतंजलि को जो लाभ ग्राहकों को देने हैं, उसकी घोषणा की है। ग्राहकों को उसका पूरा लाभ मिलेगा। हमारे लिए देश एक बाजार नहीं बल्कि एक परिवार है।

मूल्य संशोधन 

1.न्यूट्रेला सोया उत्पादों की रेंज  पहले का मूल्य GST में कटौती के बाद का मूल्य
न्यूट्रेला चंक्स, मिनी चंक्स और ग्रैन्यूल्स (1 किलो पैक) ₹210 ₹190
न्यूट्रेला चंक्स, मिनी चंक्स और ग्रैन्यूल्स (200 ग्राम पैक) ₹50 ₹47
सोयाम चंक्स, मिनी चंक्स और ग्रैन्यूल्स (1 किलो पैक): ₹150  ₹140
सोयाम 200 ग्राम पैक रेंज: ₹60 ₹57
45 ग्राम और 80 ग्राम के ट्रायल पैक मौजूदा एमआरपी पर ही उपलब्ध रहेंगे, बेहतर मूल्य के लिए ग्रामेज में वृद्धि की गई है।    
2.बिस्कुट और कुकीज़    
दूध बिस्कुट (35 ग्राम) ₹5.00  ₹4.50
दूध बिस्कुट (70 ग्राम) ₹10.00 ₹9.00
कुरकुरे नारियल कुकीज़ (40 ग्राम) ₹5.00  ₹4.50
आरोग्य बिस्कुट (75 ग्राम) ₹10.00 ₹9.00
क्रीमफ़ीस्ट चॉकलेट बिस्कुट (35 ग्राम) ₹5.00  ₹4.50
बटर कुकीज़ (35 ग्राम) ₹5.00  ₹4.50
मैरी बिस्कुट (225 ग्राम) ₹30.00  ₹27.00
मैरी बिस्किट (70 ग्राम) ₹10.00  ₹9.00 
नारियल बिस्किट (68 ग्राम)  ₹10.00   ₹9.00 
3.नूडल्स    
पतंजलि ट्विस्टी टेस्टी नूडल्स (50 ग्राम)  ₹10.00  ₹9.35 
आटा नूडल्स चटपटा (60 ग्राम)  ₹12.00 ₹11.25
4.मौखिक देखभाल (दंत कांति रेंज)    
दंत कांति प्राकृतिक टूथपेस्ट 200 ग्राम ₹120  ₹106 
दंत कांति डी.सी एडवांस 100 ग्राम ₹90  ₹80
दंत कांति मेडिकेटेड ओरल जेल 100 ग्राम ₹45  ₹40
बालों की देखभाल (केश कांति रेंज)    
केश कांति आंवला हेयर ऑयल 100 मिली ₹48  ₹42
केश कांति हेयर क्लींजर (प्राकृतिक, रीठा, एलोवेरा, शिकाकाई, सिल्क और शाइन) ₹120  ₹106
केश कांति हेयर क्लींजर प्राकृतिक 180 मिली  ₹100  ₹89
5.हेल्थ एंड वेलनेस प्रोडक्ट    
आंवला जूस 1000 मिली  ₹150  ₹140
गिलोय जूस 500 मिली  ₹90 ₹84
करेला जामुन जूस 500 मिली ₹150 ₹140
बादाम पाक 500 ग्राम ₹275  ₹257
स्पेशल च्यवनप्राश 1 किलो  ₹360 ₹337
6.घी    
गाय का घी 900 मिली  ₹780  ₹731
गाय का घी 450 मिली  ₹420  ₹393
7.बॉडी क्लींजर    
नीम कांति बॉडी क्लींजर 75 ग्राम ₹25   ₹22
एलोवेरा/नीम/हल्दी बॉडी क्लींजर 45 ग्राम ₹10  ₹9

पतंजलि की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस व्यापक अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) संशोधन के साथ, पतंजलि फूड्स लिमिटेड भारत में प्राकृतिक, मूल्य-आधारित उपभोक्ता उत्पादों के अग्रणी प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को और मज़बूत कर रहा है। पतंजलि फूड्स लिमिटेड हमेशा उच्चतम गुणवत्ता मानक प्रदान करने और उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement