Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma's Blog | GST: आम आदमी को राहत, विकास को रफ़्तार

Rajat Sharma's Blog | GST: आम आदमी को राहत, विकास को रफ़्तार

22 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसी दिन से GST रिफॉर्म्स लागू होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने त्यौहारों से पहले आम लोगों को ख़ुशी का बोनस दिया है।

Written By: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Published : Sep 05, 2025 04:00 pm IST, Updated : Sep 05, 2025 04:00 pm IST
Rajat sharma, INDIA TV- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

गुड्स ऐंड सर्विसेज़ टैक्स (GST) में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बड़े सुधार किए हैं । चार स्लैब्स की जगह अब GST के सिर्फ़ दो स्लैब होंगे। 12 परसेंट और 28 परसेंट के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। अब सिर्फ 5 परसेंट और 18 परसेंट के स्लैब होंगे।

इसके अलावा पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू के अलावा महंगी लक्जरी गाड़ियों और कार्बोनेटेड वॉटर के प्रोडक्ट्स पर 40 परसेंट का sin tax लगाया गया है। GST स्लैब में कटौती के साथ साथ सरकार ने खाने-पीने के सामान, home appliances,  गाड़ियां, बाइक, जीवनरक्षक दवा, खेती में काम आने वाली मशीनरी जैसे ट्रैक्टर को पहले के मुक़ाबले lower tax slab में रखने का फ़ैसला किया है। इससे रोज़मर्रा के बहुत से सामान अब सस्ते हो जाएंगे।

इसके अलावा व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर टैक्स पूरी तरह से हटा दिया है। अब आपके प्रीमियम कम हो जाएंगे।

22 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसी दिन से GST रिफॉर्म्स लागू होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने त्यौहारों से पहले आम लोगों को ख़ुशी का बोनस दिया है। मोदी ने कहा कि GST लागू करना आज़ादी के बाद सबसे बड़ा आर्थिक सुधार था, अब उसमें सुधार करके और जन-उपयोगी बनाया गया है। GST का मतलब अब गुड एंड सिंपल टैक्स हो गया है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ज़माने में जनता पर टैक्स का भारी बोझ हुआ करता था। 100 में से 20-25 रुपए टैक्स में चले जाते थे लेकिन उनकी सरकार ने जनता पर से ये बोझ कम किया है और अब GST को आसान बना कर लोगों को त्यौहार का डबल तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे आम लोगों की लाइफ स्टाइल बेहतर होगी और अर्थव्यवस्था में रफ्तार आएगी।

GST के जो नए slab घोषित हुए हैं, इनका किसी भी राजनीतिक दल ने विरोध नहीं किया है। बल्कि कांग्रेस ने तो इसका श्रेय लेने की कोशिश की।

GST में बदलाव के राजनीतिक असर को समझने का सबसे आसान तरीका ये है कि मोदी के सरकार में आने से पहले और कांग्रेस की सरकार के समय जो tax लगता था, उसको  तुलनात्मक रूप से देख लिया जाए।

मैं कुछ उदाहरण देता हूं। उस जमाने में साबुन, टूथपेस्ट, और hair oil जैसी चीजों पर 27% tax था, अब ये सिर्फ 5% रह जाएगा, सिलाई मशीन पर पहले 16% tax लगा करता था, अब इस पर भी 5% GST लगेगा। सीमेंट पर पहले 29% tax लगता था, अब ये 18% हो जाएगा। बोतल में जो पानी मिलता है, उस पर कांग्रेस के जमाने में 18% tax होता था, अब ये 5% हो जाएगा। Tax कम होने के ऐसे और भी उदाहरण दिए जा सकते हैं।

लेकिन बात सिर्फ कीमतें कम होने की नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने GST में जो बदलाव किए हैं, वह सिर्फ एक टैक्स सुधार नहीं है। इससे हर वर्ग के लोगों को फायदा होगा। उपभोक्ताओं के लिए रोजमर्रा की जरूरत की चीजें कैसे सस्ती होंगी, ये तो मैंने आपको बताया।

चीजों के दाम कम होने से लोगों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर होगी। इसका एक असर ये होगा कि छोटे व्यापारियों का माल ज्यादा बिकेगा। उसका प्रभाव ये होगा कि manufacturing बढ़ेगी, ज्यादा लोगों को काम मिलेगा और इन सारी बातों का अर्थव्यवस्था में वृद्धि पर अच्छा असर होगा।

GST में बदलाव से मोटे तौर एक बड़ा फायदा ये होगा कि GST जमा कराने और refund लेने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। जो लोग व्यापार करते हैं, उनके लिए कारोबार करना आसान हो जाएगा। इन सारी बातों का सीधा असर आर्थिक विकास पर पड़ेगा। ये कहने की ज़रूरत नहीं है नरेंद्र मोदी को इसका राजनीतिक फायदा भी मिलेगा। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 04 सितंबर, 2025 का पूरा एपिसोड

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement