Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे इंजीनियर, ट्रक समेत धंस गई सड़क, जान बचाकर भागे लोग, देखें वीडियो

सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे इंजीनियर, ट्रक समेत धंस गई सड़क, जान बचाकर भागे लोग, देखें वीडियो

बीड जिले के वडवणी तालुका के खडकी गांव में सड़क निर्माण का निरीक्षण करने इंजीनियर साहब और उनका अमला उस समय जान बचाकर भाग खड़ा हुआ जब उनके सामने ही ट्रक समेत सड़क धंस गई और ट्रक वहीं पर पलट गया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jul 09, 2025 06:52 pm IST, Updated : Jul 09, 2025 06:52 pm IST
road collapse, truck- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सड़क कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे इंजीनियर साहब और उनकी टीम को जान बचाकर भागना पड़ा

बीड (महाराष्ट्र): इंजीनियर साहब अपने पूरे दस्ते के साथ सड़क की मरम्मत का जायजा लेने पहुंचे थे लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनके पूरे अमले को जान बचाकर भागना पड़ा। जी हां, यह घटना है बीड के वडवणी तालुका के पास की जहां खडकी गांव में सड़क के नवीनीकरण का काम हो रहा है। अचानक सड़क से गुजर रहा ट्रक सड़क धंसने के साथ पलट गया। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बाल-बाल बचे इंजीनियर साहब!

दरअसल, बीड जिले के वडवणी तालुका के खडकी गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे इंजीनियर और उनके अमले के सामने ही एक ट्रक नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में इंजीनियर समेत निरीक्षण करने वाले लोग बाल-बाल बच गए। इस सड़क को लेकर कुछ दिन पहले छात्रों ने सीधे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विभाग के कार्यालय जाकर यह मांग की थी कि पुल के काम के चलते उन्हें आने-जाने में दिक्कत हो रही है इसलिए उन्हें वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराया जाए। छात्रों की इस मांग के बाद इंजीनियर अपने दस्ते के साथ सड़क मरम्मत वाली जगह का जायजा लेने पहुंचे।

अचानक सड़क में धंस कर पलट गया ट्रक

इसके बाद आज जब इंजीनियर अपने दस्ते के साथ मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। पूरा दस्ता अभी मौके पर निरीक्षण कर रही रहा था उसी समय एक ट्रक वहां से गुजरने लगा। निरीक्षण स्थल पर पुलिया का भी निर्माण हो रहा था। इसी बीच ट्रक जैसे ही उस जगह पर पहुंचा जहां इंजीनियर अपने दस्ते के साथ निरीक्षण कर रहे थे, अचानक सड़क के साथ नीचे धंसने लगा। देखते ही देखते यह ट्रक सड़क के साथ नीचे धंसने के साथ ही पलट गया। 

जान बचाकर भागने लगे लोग

ट्रक को सड़क के साथ धंसते देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद इंजीनियर और अन्य कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग तो बगल के पानी भरे गड्ढे में कूद पड़े। हर शख्स जान बचाकर इधर-उधर भागने लगा। इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रक गिरने के साथ ही इंजीनियर और उनके दस्ते के लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। फिलहाल इस घटना की इलाके में काफी चर्चा है और यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट- आमिर हुसैन, बीड, महाराष्ट्र

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement