
8. दाल पॉलिटिक्स- NDA के शत्रु ने पकाई महागठबंधन की दाल
- 16 अक्टूबर को बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘प्याज के आंसू देखे हैं लेकिन दाल को भूल रहे हैं। दाल की कीमतें 200 रुपए तक पहुंच गई है। सरकार को इसे कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।’
- लालू यादव ने ट्वीट किया, ‘बिहार में बीजेपी की दाल नहीं गली तो दाल को ही महंगा कर दिया।’
- नीतीश ने ट्वीट किया, ‘मोदीजी, अच्छे दिन तो छोड़िये, हमें हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिये’ -मोदीजी, अच्छे दिन तो छोड़िये, हमें हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिये
- बक्सर में रैली के दौरान सोनिया ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपके कटोरे से दाल भी छीनी। क्या प्रधानमंत्री को इनकी पीड़ा है?’
अगली स्लाइड पर देखिए बिहार इलेक्शन के बड़े विवाद-