
9. तंत्र-मंत्र लोकतंत्र
- 23 अक्टूबर को तांत्रिक के साथ नीतीश का वीडियो वायरल हुआ।
- 25 अक्टूबर को सारण में मोदी ने कहा, ‘महास्वार्थ गठबंधन के 4 खिलाड़ी नीतीश, लालू, सोनिया और तांत्रिक।’
- मोदी ने अपनी चुनावी रैली के दौरान लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय जादू-टोना दल रखना चाहिए। जादू-टोना और सरसों-लाल मिर्ची से विकास नहीं होता है।
- 25 अक्टूबर के नीतीश बोले- शाह और तानाशाह को लोक-तांत्रिक शक्तियों का एहसास हो गया है।
- अमित शाह ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम टेक्नोलॉजी की बात करते हैं और लालू भूत-पिशाच की बात करते हैं।’
अगली स्लाइड पर देखिए बिहार इलेक्शन के बड़े विवाद-