Thursday, May 02, 2024
Advertisement

गुजरात चुनाव: दूसरे चरण का घमासान आज, इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर

गुजरात चुनाव को मोदी के लिए उनके गृहराज्य में प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है जबकि नई ऊर्जा से लबरेज नजर आ रही कांग्रेस ने पिछले 22 सालों से सत्ता में...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 14, 2017 6:57 IST
nitin patel aplesh thakor jignesh mevani- India TV Hindi
nitin patel aplesh thakor jignesh mevani

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग होगी। 14 दिसंबर को उत्तरी एवं मध्य गुजरात के 14 जिलों के 93 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा। गत नौ दिसंबर को पहले चरण का चुनाव हुआ था जिसमें 182 सदस्यीय प्रदेश विधानसभा की 89 सीटें दांव पर थीं। दूसरे चरण में कुल 851 उम्मीदवार दौड़ में हैं जहां 2.22 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

गुजरात चुनाव को मोदी के लिए उनके गृहराज्य में प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है जबकि नई ऊर्जा से लबरेज नजर आ रही कांग्रेस ने पिछले 22 सालों से सत्ता में बनी भाजपा को हटाने के लिए पटीदारों, अन्य पिछड़ा वर्ग और दलित नेताओं के साथ एक व्यापक सामाजिक गठबंधन का निर्माण किया है।

प्रभावशाली पाटीदार समुदाय राज्य की आबादी का करीब 12 प्रतिशत हिस्सा है और चुनाव में अहम भूमिका निभा सकता है। 2012 के गुजरात चुनाव में भाजपा ने 115 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं।

इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर-

  • मेहसाणा सीट- नितिन पटेल, बीजेपी V/s  जीवाभाई पटेल, कांग्रेस
  • राधनपुर सीट- अल्पेश ठाकोर, कांग्रेस V/s लविंगजी ठाकोर, बीजेपी
  • वडगाम सीट- जिग्नेश मेवाणी, निर्दलीय V/s विजयकुमार हरखाभाई, बीजेपी
  • वटवा विधानसभा सीट- प्रदीप सिंह जडेजा, बीजेपी V/s  बिपिन पटेल, कांग्रेस
  • दभोई विधानसभा सीट- सिद्धार्थ पटेल, कांग्रेस V/s शैलेश सोट्टा, बीजेपी
  • धोलका सीट- भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा, बीजेपी V/s अश्विन राठौर, कांग्रेस
  • हलोल सीट- जयद्रथ सिंह परमार, बीजेपी V/s उदेसिंह बारिया, कांग्रेस

इन 14 जिलों में कल चुनाव-

अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, आणंद, छोटा उदयपुर, खेणा, महिसागर, पंचमहल, दाहोद

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement