Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की, पंजाब मसला सुलझाने को कहा गया

हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की, पंजाब मसला सुलझाने को कहा गया

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। सूत्रों ने कहा कि उन्हें पार्टी के भीतर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कहा गया है क्योंकि विधायकों ने एक बार फिर आवाज उठानी शुरू कर दी है...

Reported by: IANS
Published : Sep 16, 2021 11:27 am IST, Updated : Sep 16, 2021 11:27 am IST
harish rawat- India TV Hindi
Image Source : PTI हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की, पंजाब मसला सुलझाने को कहा गया

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है। सूत्रों ने कहा कि उन्हें पार्टी के भीतर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कहा गया है क्योंकि विधायकों ने एक बार फिर आवाज उठानी शुरू कर दी है और वह विधायक दल की बैठक की मांग कर रहे हैं। रावत ने बुधवार को यहां दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। कहा जाता है कि उन्होंने पंजाब में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से भी बात की है।

विधायकों ने मांग की है कि दिल्ली से दो न्यूट्रल ऑब्जर्वर भेजे जाएं ताकि वे अपनी शिकायतें बता सकें। इस बार प्रमुख मूवर्स परगट सिंह और तृप्त सिंह बाजवा हैं, दोनों प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी हैं। जबकि रावत के हरिद्वार से शनिवार को अपनी यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने से पहले चंडीगढ़ की यात्रा करने की संभावना है। वह इस महीने के पहले हफ्ते में मामले को निपटाने के लिए चंडीगढ़ में थे, लेकिन ये नई मुसीबत उनके सामने आ गई।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पिछले महीने कांग्रेस नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली गए थे, लेकिन उन्हें प्रभारी महासचिव हरीश रावत से बात करने की सलाह दी गई, जो उस समय चंडीगढ़ में थे। हरीश रावत ने राज्य के सभी हितधारकों से मुलाकात की है। उन्होंने खींचतान को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ बैठक भी की है। रावत ने चंडीगढ़ में कहा था, 'हम एक सौहार्दपूर्ण समाधान की ओर बढ़ रहे हैं।'

सिद्धू और अमरिंदर दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं और राज्य में कांग्रेस की अंदरूनी कलह बढ़ गई है। हरीश रावत ने पिछले दिनों इस मुद्दे पर राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें राज्य के हालात से अवगत कराया था।

वहीं, किसानों के मुद्दे पर अमरिंदर ने कहा था, "उनकी सरकार के साथ-साथ पंजाब के लोग, कृषि कानूनों के मुद्दे पर हमेशा किसानों के साथ खड़े रहे, और यह दुख की बात है कि वे अब राज्य भर में किसान समुदाय के निरंतर विरोध के कारण पीड़ित हैं।"

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement