Friday, April 19, 2024
Advertisement

शरद पवार अपना दौरा रद्द कर मुंबई पहुंचे, महाराष्ट्र की उथल-पुथल में नया मोड़

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार अपना दौरा रद्द कर मुंबई पहुंचे। आज वह सातारा के कराड में थे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 07, 2019 21:06 IST
Sharad Pawar- India TV Hindi
Sharad Pawar

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार अपना दौरा रद्द कर मुंबई पहुंचे। आज वह सातारा के कराड में थे। बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में आज और कल का दिन अहम है।

इससे पहले पवार ने बुधवार को कहा था कि उनकी पार्टी और सहयोगी पार्टी कांग्रेस ‘जिम्मेदर विपक्ष’ की तरह काम करेंगी। पवार ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत से सुबह मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की अटकलों को खारिज कर दिया था।

पवार ने कहा था, ‘‘प्रश्न ही कहां उठता है (गैर भाजपा सरकार का)?’’ भाजपा और शिवसेना पिछले 25 वर्ष से साथ हैं और वे ‘‘देर-सवेर साथ आ ही जाएंगे’’। पवार ने कहा था, ‘‘अगर हमारे पास संख्या बल होता, तो हम किसी का इंतजार नहीं करते। कांग्रेस और राकांपा 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement