Saturday, April 27, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बढ़ी तकरार, फडणवीस के बयान के बाद शिवसेना ने भाजपा के साथ बैठक रद्द की

सत्ता में हिस्सेदारी के ‘फॉर्मूले’ के तहत ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दिए जाने से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इनकार के बाद उद्धव ठाकरे ने अगली सरकार के गठन पर मंगलवार को भाजपा के साथ अपनी पार्टी की बैठक रद्द कर दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 29, 2019 23:57 IST
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बढ़ी तकरार, फडणवीस के बयान के बाद शिवसेना ने भाजपा के साथ बैठक रद्द क- India TV Hindi
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बढ़ी तकरार, फडणवीस के बयान के बाद शिवसेना ने भाजपा के साथ बैठक रद्द की

मुंबई: सत्ता में हिस्सेदारी के ‘फॉर्मूले’ के तहत ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दिए जाने से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इनकार के बाद उद्धव ठाकरे ने अगली सरकार के गठन पर मंगलवार को भाजपा के साथ अपनी पार्टी की बैठक रद्द कर दी। इस नए घटनाक्रम के बाद दोनों दलों के बीच पहले से तल्ख संबंधों में और खटास बढ़ सकती है। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सत्ता साझेदारी पर मुख्यमंत्री के बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने शाम चार बजे प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी। 

Related Stories

बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं को शामिल होना था। शिवसेना के एक नेता ने बताया, ‘‘भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और पार्टी के नेता भूपेंद्र यादव अगली सरकार के गठन पर चर्चा में हिस्सा लेने वाले थे, जबकि शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और संजय राउत शामिल होने वाले थे।’’ 

इससे पहले फडणवीस ने इनकार किया था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले गठबंधन करते समय शिवसेना को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद देने का वादा किया गया था। शिवसेना ने मुख्यमंत्री के दावे को खारिज करने के लिए मंगलवार को एक पुराना वीडियो क्लिप भी जारी किया जिसमें फडणवीस भाजपा नीत राज्य सरकार में पद और जिम्मेदारी के समान बंटवारे के बारे में कथित तौर पर चर्चा कर रहे थे। 

वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उद्धवजी ने मंगलवार को शाम चार बजे होने वाली बैठक रद्द कर दी। हमने पद और जिम्मेदारी बराबर बांटने के बारे में मुख्यमंत्री के बयान का क्लिप भेजा है। फडणवीस को ऐसे बयान देने से पहले अपनी बात का ध्यान होना चाहिए।’’ 

इससे पहले, संबंधित घटनाक्रम में फडणवीस ने कहा कि बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह हिस्सा नहीं लेंगे। भाजपा के एक नेता ने पिछले सप्ताह कहा था कि शाह, ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement