Thursday, May 09, 2024
Advertisement

रमेश बिधूड़ी की मुश्किलें बढ़ीं! लोकसभा स्पीकर की फटकार के बाद अब पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया

लोकसभा में चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के आरोप में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर यह एक्शन लिया गया है।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: September 22, 2023 16:26 IST
जेपी नड्डा और रमेश बिधूड़ी- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई जेपी नड्डा और रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी से बात की उनके बयान पर गंभीर नाराजगी जताई। ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी को फटकार लगाने के बाद उन्हें भाषा की मर्यादा का ध्यान रखने की चेतावनी भी दी। 

दरअसल बृहस्पतिवार को लोकसभा जब रमेश बिधूड़ी अपनी बात रख रहे थे उसी समय दानिश अली ने टोका-टाकी शुरू कर दी। इससे नाराज होकर रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। रमेश बिधूड़ी की इस हरकत से विपक्षी दल भी नाराज हैं। वहीं पार्टी के अंदरखाने भी बिधूड़ी के इस बयान की निंदा हो रही है।

पूरी संसद का अपमान-दानिश

उधर, बहुजन समाज पार्टी के सांसद ने दानिश अली ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी ने ना केवल मेरा बल्कि पूरी संसद का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक चुने हुए सांसद के खिलाफ सदन में ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

दानिश अली ने कहा कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने पर विचार कर रहे हैं। जो कुछ भी सदन में हुआ वह रिकॉर्ड पर है। दानिश ने कहा कि वह इस प्रकरण से बेहद आहत हैं और रात भर सो नहीं पाए।

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement