Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. GST कटौती पर पीएम मोदी का पहला रिएक्‍शन, राजनाथ सिंह और अमित शाह का भी आया बयान

GST कटौती पर पीएम मोदी का पहला रिएक्‍शन, राजनाथ सिंह और अमित शाह का भी आया बयान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा अनुमोदित व्यापक सुधार नागरिकों के जीवन में सुधार लाएंगे और सभी के लिए, विशेषकर छोटे व्यापारियों और व्यवसायों के लिए व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करेंगे।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Sep 03, 2025 11:49 pm IST, Updated : Sep 03, 2025 11:58 pm IST
पीएम मोदी - India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी। फाइल

नई दिल्लीः जीएसटी कटौती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र और राज्यों की GST परिषद ने सामूहिक रूप से केंद्र सरकार द्वारा GST दर में कटौती और सुधारों पर प्रस्तुत प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की है, जिससे आम आदमी, किसानों, MSME, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा।

अर्थव्यवस्था होगी और मजबूतः मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा मंज़ूर किए गए व्यापक सुधार नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएंगे और कारोबार करना आसान करेंगे, विशेष रूप से छोटे व्यापारियों और उद्यमों के लिए आसानी होगी। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने और प्रक्रियागत सुधारों के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है, जिसका उद्देश्य आम आदमी के जीवन को आसान बनाना और अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। 

पीएम मोदी ने उल्लेख किया कि स्वतंत्रता दिवस के भाषण में उन्होंने जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार के सरकार के इरादे के बारे में बात की थी। जीएसटी परिषद ने बुधवार को पांच और 18 प्रतिशत की दर संरचना को मंज़ूरी दी, जिसे 22 सितंबर से लागू किया जाएगा। 

राजनाथ सिंह का भी सामने आया बयान

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में राहत लाने के लिए अगली पीढ़ी के GST सुधारों की घोषणा की है। कई महत्वपूर्ण वस्तुओं पर कर की दरें कम होने से, यह सुधार जीवन को आसान बनाएगा, व्यापार करने में आसानी को और मजबूत करेगा, छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाएगा और आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा। 

गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वादों पर अडिग हैं। GST दरों में कटौती और प्रक्रिया सुधारों का यह ऐतिहासिक फैसला गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देगा, साथ ही किसानों, MSME, महिलाओं और युवाओं को भी सहारा देगा। व्यवस्था को सरल बनाकर और आम नागरिकों पर बोझ कम करके, ये सुधार न केवल जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करेंगे, बल्कि विशेष रूप से छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए व्यापार करने में आसानी को भी बढ़ावा देंगे। भारत के लिए वास्तव में एक परिवर्तनकारी निर्णय।

पीयूष गोयल ने पीएम मोदी को बधाई

उधर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी के लिए ऐतिहासिक दिवाली उपहार! अगली पीढ़ी के GST सुधारों की शुरुआत पर प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई। इन सुधारों को GST परिषद द्वारा केंद्र सरकार के GST दरों में कटौती और सुधारों के प्रस्तावों के अनुरूप विधिवत समर्थन प्राप्त है।

इन व्यापक-आधारित GST दरों के युक्तिकरण और प्रक्रिया सुधारों का उद्देश्य नागरिकों के जीवन को आसान बनाना, किसानों, MSME, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं का समर्थन करना और साथ ही अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना है। GST सुधारों से उपभोक्ताओं को लाभ होगा, व्यापार करने में आसानी होगी और छोटे व्यापारियों, उद्यमों और उद्योग के लिए नए अवसर पैदा होंगे। यह विकासशील भारत के दृष्टिकोण को सुदृढ़ करेगा और सतत एवं समावेशी विकास की दिशा में भारत की यात्रा को आगे बढ़ाएगा। 

(इनपुट- पीटीआई और एएनआई के साथ)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement