Monday, May 06, 2024
Advertisement

योगी ने जनकपुर से अयोध्या पहुंचे तीर्थयात्रियों का स्वागत किया

स्वागत द्वार को फूलों से सजाया गया और 'रामायण सर्किट' के तहत दोनों देशों को जोड़ने वाली सीमा पार बस सेवा के यात्रियों के पहले जत्थे का ढोल बजाकर स्वागत किया गया और इस दौरान कई धार्मिक झाकियां सजाई गईं। रामायाण सर्किट का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के.पी. शर्मा ओली द्वारा शुक्रवार को किया गया था।

IANS Reported by: IANS
Updated on: May 12, 2018 13:02 IST
Uttar Pradesh CM Yogi receives Janakpur-Ayodhya bus- India TV Hindi
योगी ने जनकपुर से अयोध्या पहुंचे तीर्थयात्रियों का स्वागत किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नेपाल और भारत के बीच जनकपुर से अयोध्या तक चलने वाली नई बस सेवा में यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे का स्वागत किया। उन्होंने पुरुष यात्रियों को भगवा रंग का रुमाल दिया, जबकि राज्य की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने महिलाओं का स्वागत किया। यात्रियों को मिठाई के डब्बे भी दिए गए।

स्वागत द्वार को फूलों से सजाया गया और 'रामायण सर्किट' के तहत दोनों देशों को जोड़ने वाली सीमा पार बस सेवा के यात्रियों के पहले जत्थे का ढोल बजाकर स्वागत किया गया और इस दौरान कई धार्मिक झाकियां सजाई गईं। रामायाण सर्किट का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के.पी. शर्मा ओली द्वारा शुक्रवार को किया गया था।

मंदिर शहर के लोग सम्मेलन को लेकर उत्साहित दिखाई दिए और यहां पहुंचे अतिथियों के स्वागत और उनसे मिलने के लिए राम कथा पार्क के बाहर धक्का मुक्की करते देखे गए। सीता के जन्म स्थान जनकपुर से इस बस सेवा के जरिए अयोध्या पहुंचे नेपाल के तीर्थयात्रियों ने भगवान राम की जन्मभूमि के पहले सफर पर खुशी जताई और कहा कि 520 किलोमीटर की यात्रा आरामदायक रही।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement