Saturday, May 18, 2024
Advertisement

यूपी:- कौशाम्‍बी 4 दिनों से जारी है बारिश का कहर, डूबने से युवक की मौत

उप्र के कौशाम्‍बी जिले में 4 दिनों से लगातार बरसात हो रही है और लगातार बढ़ता जलस्‍तर अब लोगों के जीवन के लिए खतरा बन गया है।ताज़ा मामला कौशाम्बी का है जहाँ बारिश के पानी से डूब ...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 12, 2017 18:49 IST
representative image ap- India TV Hindi
representative image ap

कौशाम्‍बी : उप्र के कौशाम्‍बी जिले में 4 दिनों से लगातार बरसात हो रही है और लगातार बढ़ता जलस्‍तर अब लोगों के जीवन के लिए खतरा बन गया है।ताज़ा मामला कौशाम्बी का है जहाँ बारिश के पानी से डूब चुके इलाके में एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहे 26 वर्षीय रमेश की पानी मे डूबने से मौत हो गई। कई घंटों की मेहनत के बाद गांव वालों ने किसी तरह से युवक का शव खोज निकालने में कामयाबी पाई।

संतुलन बिगड़ा और पानी में डूबने लगा

दरसल रमेश अपने दोस्तों के साथ जा रहा था लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ और वो पानी मे समा गया। लगातार हो रही बारिश से उसकी बॉडी खोजने में लोगो को काफी वक्त लगा। (नोएडा: मेड को पीटने का आरोप, पॉश सोसायटी में गांववालों की पत्थरबाजी)

शॉट कट का रास्‍ता चुना जिंदगी पर बन आई:

दरसल रमेश कल शाम अपने दोस्तों के साथ कुछ सामान लेने गांव के बाहर गया लेकिन लौटते समय गांव में चारो तरफ पानी भरा होने के कारण उसने कम पानी की तरफ से शॉट कट रास्ता अपनाने की सोचा और उसका संतुलन बिगड़ा और गांव में भरे बारिश के पानी मे समा गया। जब तक उसके दोस्त कुछ समझ पाते और उसे बचाने का प्रयास करते वो पानी मे बहता हुआ दूर चला गया। घटना की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस ने और गोताखोरों ने कल शाम से उसे खोजने का प्रयास शुरू किया लेकिन सफलता नही मिली। आज सुबह फिर से रमेश को ढूढने का प्रयाश शुरू हुआ तो काफी देर बाद उसका शव मिला। शव को देखते ही परिजनों का बुरा हाल है और परिवार में मातम पसर गया है। (जेवर हवाईअड्डा ग्रेटर नोएडा में आवास उद्योग में लाएगा बहार)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement