Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी: प्रेमिका से मिलने गया था, घरवालों ने पहले पीटा, फिर बंधक बनाकर करवा दी शादी

यूपी: प्रेमिका से मिलने गया था, घरवालों ने पहले पीटा, फिर बंधक बनाकर करवा दी शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया तो उसके घरवालों ने पहले उसे पीटा, फिर उसकी शादी करवा दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 13, 2020 08:51 am IST, Updated : Feb 13, 2020 08:52 am IST
Jalaun Marriage, Jalaun Marriage Forced, Jalaun, up, love affair case, marriage- India TV Hindi
यूपी: प्रेमिका से मिलने गया था, घरवालों ने पहले पीटा, फिर बंधक बनाकर करवा दी शादी | Pixabay Representational

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना जालौन जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां अपनी प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की बंधक बनाकर कथित रूप से शादी करवा दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया तो उसके घरवालों ने पहले उसे पीटा, फिर उसकी शादी करवा दी।

सिरसा कलार थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बुधवार को कहा, ‘यह घटना मंगलवार की है। उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति के जरिये सूचना मिली थी कि लड़की के परिजन एक युवक को बंधक बनाकर अपनी लड़की की अपने ही घर में जबरन शादी कर दी है और युवक अभी भी बंधक है। इस मामले में मौके पर पहुंचकर कानपुर देहात जिले के नादई गांव के युवक राघवेन्द्र सिंह (23) पुत्र विनोद सिंह को छुड़वा लिया गया है। दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन इधर लड़के के परिजन ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी है।’

लड़की के घरवालों के हवाले से उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब वह लड़की से मंगलवार को मिलने गया तो लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ मारपीट करने के बाद जबरन उसकी शादी करवा दी है। इस कथित शादी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया है। फिलहाल लड़की अपने मां-बाप के घर में है और लड़का अपने घर चला गया है। इस संबंध में किसी ने कोई तहरीर नहीं दर्ज करवाई है, यदि तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’ (IANS)

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement