Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर: प्रेगनेंट महिला की मदद के लिए बर्फ से ढंके गांव में पहुंची सेना, दो डॉक्टरों को घर लाकर इलाज कराया

जम्मू-कश्मीर: प्रेगनेंट महिला की मदद के लिए बर्फ से ढंके गांव में पहुंची सेना, दो डॉक्टरों को घर लाकर इलाज कराया

जम्मू कश्मीर समेत देश के पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इससे टूरिस्ट बेहद खुश हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सेना लोगों की मदद कर रही है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 28, 2026 10:01 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 10:01 pm IST
Snowfall- India TV Hindi
Image Source : PTI जम्मू कश्मीर में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारतीय सेना ने मानवता की नई मिसाल पेश की है। बर्फ से ढंके गांव के अंदर सेना के जवान दो डॉक्टरों को लेकर पहुंचे और महिला को इलाज उपलब्ध कराया, जिससे उसकी जान बची। पहाड़ियों के बीच बर्फ से ढके गांव में सेना के जवानों ने 24 वर्षीय महिला को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान की। रक्षा प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद महिला को कुछ समस्याएं हुईं और उसकी तबीयत बिगड़ रही थी। ऐसे में सेना के जवान मुश्किल हालातों में मेडिकल टीम को लेकर घर तक पहुंचे।

प्रवक्ता ने बताया कि दीदी बेगर में भारी बर्फबारी के कारण, लट्टी स्थित निकटतम अस्पताल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर जाने वाली सभी सड़कें ब्लॉक हो गईं, जिससे तत्काल निकासी बाधित हुई और मरीज आशु की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन अपील के जवाब में, सेना ने तेजी से संसाधनों को जुटाया और प्रतिकूल मौसम के बावजूद दो डॉक्टरों को भेजा। 

नर्स भी मौके पर तैनात की

मरीज की हालत स्थिर करने में सहायता के लिए एक नर्सिंग सहायक को भी मौके पर तैनात किया गया था। उन्होंने कहा कि तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गयी, जिससे रक्तस्राव को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया और आशु की स्थिति स्थिर हो गई। प्रवक्ता ने कहा कि नागरिक प्रशासन और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने से अवरुद्ध सड़क को साफ करने में सफलता मिली। 

सड़क साफ होने पर अस्पताल पहुंचाया

सड़क पूरी तरह साफ हो जाने के बाद, मरीज को त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) की देखरेख में लट्टी के अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा, "यह अभियान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने और स्थानीय आबादी की भलाई सुनिश्चित करने के लिए सेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।"

यह भी पढ़ें-

बर्फबारी के कारण हवाई मार्ग बाधित, श्रीनगर आने-जाने वाली 58 उड़ानें रद्द, बुरी तरह फंसे सैलानी

गणतंत्र दिवस: जम्मू कश्मीर से सामने आई अनोखी तस्वीर, आतंकी आबिज रमजान शेख के पिता ने अपने घर के बाहर फहराया तिरंगा

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement