Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कठुआ: पुलिस ने तीन आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया, देसी घी से लेकर बादाम तक, जानें क्या-क्या मिला?

कठुआ: पुलिस ने तीन आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया, देसी घी से लेकर बादाम तक, जानें क्या-क्या मिला?

जॉइंट ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की टीम को आतंकियों के ठिकानों से देसी घी और बादाम के पैकेट समेत कई चीजें मिली हैं। यहां से दो खाली कारतूस भी मिले हैं, जो एम-4 बंदूक के हैं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Shakti Singh Published : Jan 16, 2026 06:14 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 06:14 pm IST
Terror Hideout- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT आतंकियों का ठिकाना

जम्मू कश्मीर के कठुआ में पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में तीन आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। कठुआ पुलिस ने दूसरे सिक्योरिटी फोर्स के साथ मिलकर कठुआ जिले के बिलावर इलाके में तीन टेररिस्ट ठिकानों का भंडाफोड़ किया। सुरक्षाबलों की टीम को सात जनवरी को आतंकियों के होनी की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और जांच के दौरान आतंकियों के तीन ठिकानों का भंडाफोड़ हुआ है।

सुरक्षाबलों को बिलावर के धनु परोल, कलाबन के कमाद नाला के जंगल इलाके में देश विरोधी तत्वों की मूवमेंट के बारे में भरोसेमंद इंटेलिजेंस मिली थी। इंटेलिजेंस इनपुट पर तुरंत एक्शन लेते हुए, सिक्योरिटी फोर्स की जॉइंट टीमों ने टेररिस्ट को न्यूट्रलाइज करने के लिए एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान, अनजान टेररिस्ट ने सिक्योरिटी फोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके चलते पूरी रात फायरिंग जारी रही।

Terror Hideouts

Image Source : REPORTER INPUT
आतंकियों का ठिकाना

आतंकियों के पास क्या-क्या मिला?

सर्च ऑपरेशन के दौरान, एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला। सर्च ऑपरेशन को जारी रखते हुए, 16 जनवरी 2026 को, बिलावर के कालीखाड़ और कलाबन इलाकों में जॉइंट टीमों ने दो और आतंकवादी ठिकानों का भंडाफोड़ किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ये चीजें मिलीं।

  • 2 M4 खाली कारतूस
  • देसी घी वाला एक प्लास्टिक का डिब्बा
  • बादाम वाला एक पॉलीथीन पैकेट
  • हाथ के दस्ताने
  • एक टोपी
  • एक कंबल
  • एक तिरपाल शीट
  • एक छोटा पाउच
  • एक पॉलीथीन बैग

Terror Hideouts

Image Source : REPORTER INPUT
आतंकियों का ठिकाना

घने जंगल का फायदा उठाकर भागे आतंकी

मुठभेड़ के दौरान आतंकी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। इस दौरान सुरक्षाबलों का एक जवान घायल भी हुआ था। हालांकि, पुलिस ने आतंकियों का एक अहम ठिकाना ध्वस्त किया है। इसमें कंबल और खाने का सामान समेत कई ऐसी चीजें मिली हैं, जिससे यह साफ होता है कि इस हाल ही में इस्तेमाल किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें-

राजौरी में मिला 3.5 किलो IED, बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने विस्फोट कर ठिकाने लगाया

माता वैष्णो देवी मंदिर की प्राकृतिक गुफा के दर्शन करने का सुनहरा मौका, साल में सिर्फ 2 महीने ही खुलती है यह

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement