Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से होगा नए साल का स्वागत, 6 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से होगा नए साल का स्वागत, 6 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि से पूरा देश ठिठुर गया है। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों पर इस साल सबसे भारी हिमपात हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक नए साल की शुरुआत भी भीषण ठंड के साथ होने जा रही है। प्रदेश में 1 और 2 जनवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 31, 2024 05:57 pm IST, Updated : Dec 31, 2024 06:04 pm IST
frozen river- India TV Hindi
Image Source : PTI अनंतनाग जिले के चंदनवारी में जम गई नदी।

नए साल के मौके पर जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। राज्य में नए साल की शुरुआत बारिश और बर्फबारी के साथ होगी। आमतौर पर इस राज्य में लोग नए साल का जश्न मनाने और बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं। कश्मीर में मंगलवार को शीतलहर और तेज हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक नए साल पर यहां कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी। जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी को बर्फबारी का अलर्ट है। यहां कई इलाकों में पहले से ही बर्फ की चादर जमी हुई है और तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है।  

अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने नए साल के पहले दिन हल्की बर्फबारी और अगले सप्ताह मध्यम बर्फबारी का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा, ‘‘एक और दो जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के यहां से गुजरने के कारण कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं। 3 जनवरी तक इसके प्रभाव के कारण मध्यम से भारी बर्फबारी हो सकती है, जबकि चार से छह जनवरी को विभिन्न स्थानों में भारी बर्फबारी के आसार हैं।’’  

kashmir snowfall

Image Source : PTI
बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक।

कहां-कितना रहा तापमान?

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में ‘स्कीइंग’ के लिए मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से डेढ़ डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था। श्रीनगर में रात के समय तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात से दो डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड और पंपोर शहर के कोनीबल में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

विभाग ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। घाटी में कुपवाड़ा एकमात्र ऐसा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा।

‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में कश्मीर घाटी

वर्तमान में कश्मीर घाटी ‘चिल्ला-ए-कलां’ (सर्वाधिक ठंड की अवधि) की चपेट में है। इसे सर्दियों का सबसे कठिन समय माना जाता है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था। ‘चिल्ला-ए-कलां’ की 40 दिनों की अवधि के दौरान सबसे अधिक बर्फबारी होती है। ‘चिल्ला-ए-कलां’ अगले साल 30 जनवरी को खत्म हो जाएगा, लेकिन शीतलहर जारी रहेगी। 40 दिनों के बाद 20 दिवसीय ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ और 10 दिन का ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ भी होगा जब घाटी में ठंड में धीरे-धीरे कमी आएगी।

यह भी पढ़ें-

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में कड़ाके ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें नए साल पर कैसा रहेगा मौसम?

नए साल पर कैसा रहेगा मौसम? UP-हरियाणा समेत इन राज्यों के लिए खास अलर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement