Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. Video: वह अल्लाह बचाओ,अल्लाह बचाओ चिल्लाता चिल्लाता रहा, वर्दीधारी बेरहमी से पीटते रहे

Video: वह अल्लाह बचाओ,अल्लाह बचाओ चिल्लाता चिल्लाता रहा, वर्दीधारी बेरहमी से पीटते रहे

वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोग एक युवक को जमीन पर गिराकर पीट रहे हैं। पीटने के दौरान उसे बताया जा रहा है कि यह गाली देने की सजा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 08, 2025 09:21 am IST, Updated : Dec 08, 2025 09:21 am IST
jharkhand police- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT जमशेदपुर में युवक से मारपीट

झारखंड के जमशेदपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। ये लोग एक युवक को सड़क किनारे जमीन पर गिराकर लगातार लाठी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में युवक दर्द से कराहते हुए बार-बार अल्लाह बचाओ,अल्लाह बचाओ चिल्लाता हुआ सुनाई देता है। यह दृश्य लोगों के बीच आक्रोश और चिंता का कारण बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम की है, जब पुलिस गश्ती के दौरान कुछ युवकों ने कथित रूप से पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज की और मौके से फरार हो गए। इसके कुछ समय बाद पुलिस कथित रूप से उसी क्षेत्र में पहुंची और वहां मौजूद एक युवक को रोककर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। पीड़ित युवक की पहचान मोहम्मद बुचुआ, उम्र लगभग 32 वर्ष, पिता मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है। पीड़ित कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 का रहने वाला है।

पिटाई के बाद सड़क पर पड़ा रहा घायल युवक

पत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिटाई के बाद युवक वहीं घायल अवस्था में पड़ा रहा, जबकि पुलिस की वर्दी में बेरहमी से पीटने वाले लोग मौके से चले गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना को पुलिस की अमानवीय कार्रवाई बताया है। वीडियो के सामने आते ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि किसी भी स्थिति में इस तरह की बर्बरता स्वीकार्य नहीं है। हालांकि,घटना को लेकर अभी तक पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

कदमा पुलिस ने आधिकारिक तौर पर किसी भी कार्रवाई की बात नहीं स्वीकार की है। ऐसे में अब तक यह साफ नहीं है कि पुलिस की वर्दी में मारपीट करने वाले लोग कौन थे। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोगों ने मारपीट करने के लिए पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग किया हो। कदमा पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान आने के बाद ही वीडियो की हकीकत सामने आएगी।

(जमशेदपुर से गंगाधर पांडे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

झारखंड में रहस्यमयी बीमारी से 10 काले हिरणों की मौत! डॉक्टर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

झारखंड के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप, किन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट? जानें

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। झारखण्ड से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement