Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. फ्रांस में भारतीय विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए समझौता

फ्रांस में भारतीय विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए समझौता

फ्रांस और भारत के बीच एक मई से अकादमिक योग्यताओं की परस्पर पहचान को लेकर हुए समझौते के तहत फ्रांस के विश्वविद्यालयों में भारतीय विद्यार्थियों की संख्या काफी हद तक बढ़ जाएगी।

Written by: Bhasha
Published : May 04, 2019 12:52 pm IST, Updated : May 04, 2019 12:52 pm IST
Pm Modi- India TV Hindi
Pm Modi

मुंबई: फ्रांस और भारत के बीच एक मई से अकादमिक योग्यताओं की परस्पर पहचान को लेकर हुए समझौते के तहत फ्रांस के विश्वविद्यालयों में भारतीय विद्यार्थियों की संख्या काफी हद तक बढ़ जाएगी। मुंबई में फ्रांस की महावाणिज्य दूत सोनिया बारब्री ने कहा कि उनके देश में भारतीय विद्यार्थियों की संख्या 2025 तक मौजूदा संख्या 9,000 से बढ़कर 15,000 तक हो सकती है।

सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों से हासिल की गई भारत की चार अकादमिक योग्यताओं - 12वीं (एसएससी), स्नातक एवं मास्टर डिग्री और पीएचडी को फ्रांस सरकार ने एक मई से मान्यता दे दी है। बारब्री ने कहा कि भारतीय विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए फ्रांस के विश्वविद्यालयों में आमंत्रित करना दूतावास की प्राथमिकताओं में से एक रहा है।

उन्होंने कहा, “हम अधिक भारतीय विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए बुलाना चाहते हैं। फिलहाल 9,000 छात्र फ्रांस में पढ़ रहे हैं। वे बिजनेस मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, सोशल साइंस और अन्य विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं। अंग्रेजी में हमारे पास कई पाठ्यक्रम हैं और उन्हें फ्रेंच सीखने की जरूरत नहीं है।” 

बारब्री ने कहा, “यह राष्ट्रपति मैक्रों के पिछले साल भारत दौरे के दौरान फ्रांस और भारत के बीच अकादमिक योग्यताओं की परस्पर स्वीकृति को लेकर हुए समझौते के कारण संभव हो सका है।”

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement