Sunday, May 05, 2024
Advertisement

मानसून में बालों का यूं रखें ख्याल, घर में ही फॉलो कर सकते हैं ये टिप्स

मानसून न सिर्फ चेहरे पर मुस्कान लाता है, बल्कि बालों से संबंधित कुछ समस्याएं भी लेकर आता है, इस मौसम में बालों की चमक खो जाती है। बालों में चिपचिपापन होता है, बाल उलझे से हो जाते हैं, ऐसे में बालों की सही देखभाल बेहद जरूरी है।

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: June 12, 2018 15:00 IST

hair fall

hair fall

केरास्टेस की मेलिसा ह्यूजेस (एजुकेशन एक्सपर्ट) ने भी इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं : 

उमस भरे मौसम में सिर में बैक्टीरिया या फंगी पनपने के ज्यादा आसार होते हैं, जिसके चलते सिर में खुजली होती है। अतिरिक्त तैलीयपन होता है और बाल भी ज्यादा झड़ने लगते हैं। ऐसे में स्कैल्प के लिए अक्सर स्पेसीफिक शैंपू का इस्तेमाल करें। स्कैल्प को ड्राइ रखने के लिए घर पर ड्रायर का इस्तेमाल करें। स्कैल्प में ज्यादा समस्या होने पर रोज शैंपू करें, अन्यथा सप्ताह में तीन बार शैंपू करना ज्यादा बेहतर है। 

बालों के उलझने की समस्या से बचने के लिए एंटी-फ्रीज मास्क या एंटी-फ्रीज कंडीशनर का इस्तेमाल करें। आप एंटी-फ्रीज सीरम, क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों को टूटने से बचाने के लिए स्कैल्प को साफ और ड्राइ रखना जरूरी है। बारिश में बाल गीले हो जाने पर बाल धोना नहीं भूलें। स्वस्थ स्कैल्प के लिए स्पेसीफिक स्कैल्प शैंपू या मास्क का इस्तेमाल करें।

अक्सर बाल धोने के साथ ही बालों में तेल लगाना भी जरूरी है, जिससे बालों में मॉइश्चर बना रहे। कलर प्रोटेक्टिंग मास्क बालों में ज्यादा चमक लाते हैं। ग्लॉसी (चमकदार) बालों के लिए सीरम/तेल का इस्तेमाल करें। बारिश के मौसम में पोनी टेल, चोटी, बालों को ऊपर करके बांधना या जूड़ा बनाना ज्यादा उपयुक्त रहेगा। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement