Thursday, May 02, 2024
Advertisement

Beauty Tips: डार्क सर्कल्स की समस्या को घर बैठे करें दूर , आज ही अपनाएं ये घरेलू उपाय

Beauty Tips: अक्सर पूरी नींद न लेना, थकान, रात-रात भर फोन चलाना और बढ़ती उम्र के चलते चेहरे पर डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। चेहरे पर काले गड्ढे के होने से आप अपनी उम्र से ज्यादा के नज़र आने लगते है।

Sweety Gaur Written By: Sweety Gaur @sweety_gaur
Published on: August 04, 2022 13:04 IST
Beauty tips- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Beauty tips

Highlights

  • डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलू उपाय।
  • अक्सर पूरी नींद न लेना और थकान के चलते डार्क सर्कल्स होते हैं।

Beauty Tips: आखिरकार कौन नहीं चाहता कि वो अच्छा दिखे या खूबसूरत दिखे। लोग अक्सर बेहतर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी चीज़ें हमारा पूरा लुक खराब कर देती हैं। लोग आज भी नेचर से ज्यादा आपके चेहरे से जज करते हैं। सबसे पहली नज़र हर किसी चेहरे पर ही पड़ती हैं। लेकिन अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स हैं तो सबसे पहला ध्यान उन्हीं की ओर जाएगा। फिर चाहे आपकी आंखों में कितनी ही चमक क्यों न हो, आपके डार्क सर्कल्स के सामने वो फीकी ही पड़ जाएगी। 

अक्सर पूरी नींद न लेना, थकान, रात-रात भर फोन चलाना और बढ़ती उम्र के चलते चेहरे पर डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। चेहरे पर काले गड्ढे के होने से आप अपनी उम्र से ज्यादा के नज़र आने लगते है। चेहरे पर हर वक्त थकावट नजर आती है। जिन लड़कियों को डार्क सर्कल्स होते हैं वो अक्सर इन्हें मेकअप से छिपाने की कोशिश करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन्हें पूरी तरह भी हटाया जा सकता है वो भी महज़ कुछ घरेलू उपाय के ज़रिए। 

डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलू उपाय

एलोवेरा जेल

  • -रोजाना सोनेसे पहले रात को एक चम्मच एलोवेरा जेल हाथों लेकर डार्क सर्कल्स पर अच्छे से मसाज करें।
  • - मसाज करने के बाद रातभर इसे आंखों के नीचे लगा रहने से और सुबह पानी से अच्छे से चेहरा धो लें
  • -इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहेगी और डार्क सर्कल्स हल्के पड़ने लगेंगे।

Beauty Tips: मेकअप लगाने से पहले करें ये खास उपाय, चेहरे पर आएगा शानदार निखार

स्वीट आलमंड ऑयल

  • - कॉटन बॉल पर स्वीट आलमंड ऑयल की दो बूंदे डाले और इसे हल्के हाथों से डार्क सर्कल वाले एरिए पर लगाएं। 
  • - 5-6 मिनट तक हल्के उंगलियों से डार्क सर्कल्स पर मालिश करें और थोड़ी देर बाद अपना चेहरा धो लें।
  • - रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपको फर्क नज़र आने लगेगा।

टमाटर

  • - टमाटर के अंदर बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। जो हमारी स्किन को बेहद चमकदार बनाता है। 
  • - टमाटर का पेस्ट बनाकर उसमें थोड़ा से नींबू मिलाएं और डार्क सर्कल्स पर लगाएं।
  • - इस पेसट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।

Beauty Tips: इस तरह खीरे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं, कुछ हफ्तों में स्किन पर आएगी गज़ब की चमक

नींबू का रस

  • - नींबू का रस निकालकर उसे डार्क सर्कल वाले एरिए पर हल्के हाथ से ध्यान से लगाएं।
  • - नींबू के अंदर विटामिन की मात्रा अधिक पाई जाती है। 
  • - हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से आप जल्द ही असर देखेंगे। 

खीरा का पेस्ट

  • - खीरा के अंदर विटामिन्स की मात्रा अधिक होती है। 
  • - खीरे का पेस्ट बनाकर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और डार्क सर्कल्स पर लगाएं।
  • - 15 मिनट बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए चेहरे को धो लें। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें) 

Hariyali Teej 2022 : मेहंदी के रंग को करें और भी गहरा, बस अपनाएं कुछ साधारण से उपाय

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement