Friday, May 10, 2024
Advertisement

Bridal Glow: घर पर ही करें गोल्ड बॉडी पॉलिशिंग, शादी से पहले चमक उठेंगी, एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी

Body Polishing At Home: शादी से पहले त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए घर पर गोल्ड बॉडी पॉलिशिंग कर लें। इससे आपकी त्वचा सोने से चमकने लगेगी। ये प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट है जो आपको खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा। जानिए घर में कैसे करें बॉडी पॉलिशिंग?

Bharti Singh Written By: Bharti Singh
Updated on: December 05, 2023 17:57 IST
Body Polishing- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बॉडी पॉलिशिंग

शादी की तारीख नजदीक आ रही है तो अभी से त्वचा को चमकाना शुरू कर दें। शादी में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। इसके लिए लोग न जाने क्या-क्या ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं। पार्लर में आपको प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट्स की बड़ी रेंज मिल जाएगी। इसी में शामिल होता है बॉडी पॉलिशिंग। आप किसी भी सैलून में जाकर बॉडी पॉलिशिंग करवा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा चमचमाने लगेगी। आप चाहें तो घर में भी बॉडी पॉलिशिंग कर सकते हैं। आपके घर में ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं जिनसे बॉडी पॉलिशिंग की जा सकती है। गोल्ड बॉडी पॉलिशिंग से स्किन डीप क्लीन होती है और इससे त्वचा पर निखार आने लगता है। 

घर पर कैसे करें गोल्ड पॉलिशिंग (Gold Body Polishing At Home)

आपको इसके लिए 1 बड़ा चमम्च बेसन लेना है और इसमें 1 छोटी चम्मच हल्दी मिला दें। इसमें 1 बड़ी स्पून चंदन पाउडर और 1 स्पून मुल्तानी मिट्टी मिला लें। आपको इसमें 1 बड़ा चम्मच 

संतरे के छिल्के का फाउडर मिलाना है। इसके लिए पहले से ही संतरे के छिलका सुखाकर बारीक पीस लें। मार्केट में भी आपको संतरे के छिलके का पाउडर मिल जाएगा। इन सारी चीजों को मिला लें।

कैसे करें गोल्ड पॉलिशिंग (How To Do Body Polishing Pre Bridal)

  1. सबसे पहले सारी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। 
  2. तैयार पेस्ट को गर्दन, चेहरे, हाथ और पैर पर अच्छी तरह से लगा लें। आप इसे पीठ और पेट पर भी लगा लें ।
  3. इसे थोड़ी देर तक लगा रहने दें। हल्का सूखने पर इसे धीरे-धीरे चेहरे और शरीर पर रगड़ें।
  4. 5 मिनट तक इसे रगड़ते हुए स्किन को साफ करना है। इसके बाद गुनगुने पानी से नहा लें।
  5. इसे हफ्ते में करीब 3-4 दिन जरूर लगाएं। शादी से 15 दिन पहले इसे लगाना शुरू कर दें।
  6. इससे स्किन की डीप क्लीनिंग हो जाएगी और डेड स्किन की समस्या खत्म हो जाएगी।
  7. बॉडी पॉलिशिंग स्किन पर जमा डेड स्किन को रिमूव करने का भी काम करती है।
  8. होममेड बॉडी पॉलिशिंग से टैनिंग दूर हो जाएगी और त्वचा में निखार आने लगेगा।
  9. बॉडी पॉलिशिंग से त्वचा चमकदार बनती है और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
  10. स्किन को मुलायम बनाने और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने में मदद मिलती है, जिससे स्किन ग्लो करने लगती है।

बॉडी पॉलिशिंग के वक्त इन बातों का रखें ख्याल

  • बॉडी पॉलिशिंग करने के बाद धूप में न बैठ।  धूम में बैठकर शरीर को नहीं सुखाना।
  • शरीर पर लगे पैक को हल्का सूखने के बाद धीरे-धीरे रगड़ते हुए इसे रिमूव करें।
  • बॉडी पॉलिशिंग करने के बाद त्वचा पर साबुन का इस्तेमाल न करें। इससे असर कम हो जाएगा। 
  • बॉडी पॉलिशिंग करवाने के बाद ज्यादा गर्म पानी या ज्यादा ठंडे पानी से नहाने से बचें।

शादी से पहले चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रोज लगाएं एलोवेरा और हल्दी से बनी ये क्रीम

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement