Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. टैनिंग और सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए चावल के आटे में मिलाएं ये एक चीज़ और लगाएं चेहरे पर, मिलेगा इंस्टेंट निखार

टैनिंग और सनबर्न से छुटकारा पाने के लिए चावल के आटे में मिलाएं ये एक चीज़ और लगाएं चेहरे पर, मिलेगा इंस्टेंट निखार

अगर आपकी स्किन पर भी जल्दी टैनिंग पड़ जाती है तो इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप इस घरेलू नुस्खे को ज़रूर आज़माए। चलिए जानते हैं चावल के आटे का पैक घर पर कैसे बनाएं और इससे स्किन को कौन से फायदे मिलते हैं?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Mar 29, 2025 06:09 pm IST, Updated : Mar 29, 2025 06:09 pm IST
चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

अगर आपकी स्किन पर भी जल्दी टैनिंग पड़ जाती है और आप सनबर्न का शिकार हो जाते हैं तो इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप इस घरेलू नुस्खे को ज़रूर आज़माए। तुरंत निखार पाने के लिए आप चावल के आटे और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक स्किन पर लगाएं। यह फेस पैक त्वचा को चमकदार बनाने, रंगत को एक समान करने और टैन हटाने में मदद कर सकता है। तो चलिए जानते हैं इस पैक को आप घर पर कैसे बनाएं और इससे स्किन को कौन से फायदे मिलते हैं? 

फायदेमंद है चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी:

चावल का आटा अपने प्राकृतिक एंजाइमों के लिए जाना जाता है जो त्वचा को चमकदार बना सकते हैं और काले धब्बे कम कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक मिट्टी जो अतिरिक्त तेल और अशुद्धियों को सोख लेती है, जिससे त्वचा को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। गुलाब जल एक हाइड्रेटिंग और सुखदायक एजेंट जो त्वचा को शांत करने और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। अतिरिक्त लाभों के लिए दूध या दही मिलाया जा सकता है।

कैसे बनाएं फेस पैक? 

एक कटोरी में चावल का आटा, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बनाएँ। पेस्ट को आँखों के आसपास के क्षेत्र से बचते हुए अपने चेहरे पर धीरे से लगाएँ। 5-10 मिनट तक लगा रहने दें: मास्क को अपनी त्वचा पर हल्का सूखने दें। मास्क को ठंडे पानी से धोएँ और अपने चेहरे को थपथपाकर सुखाएँ। अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराइज़र लगाएँ। सर्वोत्तम परिणामों के लिए, इस फेस पैक का उपयोग सप्ताह में 1-2 बार करें।

स्किन को मिलते हैं कौन से फायदे?

चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी त्वचा को चमकदार बनाने और काले धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल और अशुद्धियों को सोखने में मदद कर सकती है, जो टैन को हटाने में मदद कर सकती है। यह संयोजन त्वचा की रंगत को एक समान करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है। मुल्तानी मिट्टी अशुद्धियों को सोखकर त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करती है। गुलाब जल और दूध/दही त्वचा को हाइड्रेट और आराम पहुँचाने में मदद कर सकते हैं।

 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Fashion and beauty tips से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement