Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. न रोटी न पनीर और न ही दूध से बनी चीजें, फिर क्या खाती हैं मल्लिका शेरावत, 49 की उम्र में कैसे लगती हैं इतनी हसीन

न रोटी न पनीर और न ही दूध से बनी चीजें, फिर क्या खाती हैं मल्लिका शेरावत, 49 की उम्र में कैसे लगती हैं इतनी हसीन

Mallika Sherawat Fitness Diet: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 49 साल की उम्र में भी हसीन दिखती हैं। एक्ट्रेस वीगन डाइट फॉलो करती हैं और रोटी चावल से भी दूर रहती है। जानिए खुद को फिट रखने के लिए क्या खाती हैं मल्लिक।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Oct 24, 2025 03:28 pm IST, Updated : Oct 24, 2025 03:28 pm IST
मल्लिका शेरावत- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@MALLIKASHERAWAT मल्लिका शेरावत

एक वक्त था जब मल्लिका शेरावत की खूबसूरत और फिटनेस का डंका पूरे बॉलीवुड में बजता था। अब मल्लिका शेरावत भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों लेकिन फिटनेस के मामले में आज भी बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर दे रही हैं। इसके लिए एक्ट्रेस अपनी डाइट का खास ख्याल रखती है। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने बताया कि वो रोटी, पनीर, दूध, दही, लस्सी से दूर रहती हैं। एक्ट्रेस वीगन डाइट को फॉलो करती हैं। हालांकि मीठे के लिए इस ड्राई फ्रूट को जमकर खाती हैं।

मल्लिका शेरावत की फिटनेस और डाइट

एनिमल राइट्स के लिए लड़ने वाली मल्लिका शेरावत सालों से शाकाहारी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने खाने में ताजा फल, हरी सब्जियां और सलाद खाती हैं। एवोकाडो और थाई ग्रीन करी शामिल खाना उन्हें बहुत पसंद है। जबकि एनिमल प्रोडक्ट से दूर रहती है। इसका मतलब है कि न दूध, न लस्सी, न पनीर, न चीज खाती हैं। मल्लिका नाश्ते में बहुत सारे ताजा फल खाती हैं। उन्हें आम खाना बहुत पसंद है। चाय कॉफी से एक्ट्रेस दूर रहती हैं। खाने में रोटी नहीं खाती हैं। कभी-कभी मीठा खाने का मन करता है तो इसके लिए सिर्फ खजूर खाती हैं। 

एवोकाडो की दिवानी हैं मल्लिका

मल्लिका शेरावत को एवोराडो खाना बहुत पसंद है। सब्जियों में उन्हें भिंडी बहुत पसंद है। भिंडी की सब्जी और सलाद के रूप में ग्रीन सलाद खाना उन्हें अच्छा लगता है। इसके अलावा थाई ग्रीन करी पसंद है क्योंकि वो नारियल के दूध से बनती है और उसमें सही तरह के मसाले होते हैं। 

वीगन डाइट के फायदे

वीगन डाइट का मतलब है कि डाइट से एनिमल प्रोडक्ट निकाल दें। इसमें पशु उत्पादों से परहेज करना होता है। शाकाहारी यानि प्लांट बेस्ड फूड खाना होता है। शाकाहारी डाइट के काफी फायदे बताए जाते हैं। इससे वजन घटाने में आसानी होती है। ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। हार्ट से जुड़ी बीमारियों, डायबिटीज और कुछ कैंसर का खतरा भी कम होता है। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement