Monday, May 20, 2024
Advertisement

रोमांटिक लाइफ बनाए रखने के लिए कुछ उपाय

नई दिल्ली: शादी का बंधन एक ऐसा बंधन है जो सात जन्मों को जैसे होता है। शादी के कुछ साल बाद ही पति-पत्नी के रिश्तें में बदलाव आने लगते है। समय के साथ-साथ दोनों के

India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 24, 2015 14:52 IST


 
उतार-चढाव में रहें साथ
जीवन में   कई  उतार-चढाव आते है जिसका सीधा असर आपके रिश्ते पर प़डता है। यदि कभी आपको कोई फैमिली परेशानी, फाइनेंशियल परेशानी हो या फिर कोई दूसरी समस्या हो तो आप इश समय एक दूसरें का सेथ दें नाकि एक-दूसरें पर दाष रोपे। ऐसा करने से आपस में झगड़े बढेगें। ऐसे करने के बजाय आपस में मिलकर उस समस्या से निकलनें का प्रयास करें। जिससे समस्या दूर होगी औऱ आपके बीच पहले से भी अधिक प्यार बढ़ जाएगा।

एक-दूसरें के ऊपर शक करना
विश्वास किसी भी रिश्ते की सबसे बड़ी नीव होती है। यदि कही भी आप गलत नही है लेकिन आप अपने जीवनसाथी से बातें छिपाकर उसका विश्वास तोड रहें है। आपके किसी व्यवहार, एक-दूसरें में शक करना, गलतफहमियों को दूर न करना ही शक को जन्म देता है। अपने जीवनसाथी को विश्वास दिलानें के लिए आपको कहना होगा कि आप उसके साथ है और वो हर बात आप से शेयर कर सकते है बिना हिचके हुए।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement