Friday, April 26, 2024
Advertisement

जिम कार्बेट पार्क में नाइट स्टे करने की रहें है सोच, तो पहले पढ़ लें ये खबर

उत्तराखंड के जिम रार्बेट नेशनल पार्क अपने आप पर बहुत ही ज्यादा फेमस है। लेकिन अब यहां के लिए कुछ नए नियम बन गए है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: June 25, 2019 10:01 IST
jim corbett- India TV Hindi
jim corbett

नई दिल्ली: उत्तराखंड के जिम रार्बेट नेशनल पार्क अपने आप पर बहुत ही ज्यादा फेमस है। लेकिन अब यहां के लिए कुछ नए नियम बन गए है। पहले जहां आपको वहां नाइट स्टे के लिए रुम बुक करने के साथ-साथ जिप्सी भी बुक करनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

नए नियम के अनुसार जब आप ऑनलाइन बुकिंग करेंगे तो आपको जिप्सी का नंबर के साथ-साथ ड्राइवर का नंबर भी मिल जाएगा। इसके अलावा एक और नियम बनाया गया है।

इस नियम के अनुसार पहले कॉर्बेट नैशनल पार्क में ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद बुकिंग कैंसिल करने पर पैसे रिफंड नहीं मिलते थे लेकिन अब इसकी भी सुविधा शुरू की जाएगी।

नाइट स्टे में लग सकती है रोक

वहीं जिम कार्बेट में रात में रुकने वालों के ऊपर रोक लग सकती है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने वन्यजीवों, खासतौर पर बाघों के लिए खतरे को देखते हुए ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम सुविधा को बंद किए जाने की सिफारिश की है। पार्क के कार्यकारी निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने वन विभाग के शीर्ष अधिकारियों को लिखे एक पत्र में यह सिफारिश की है। अगर इस सिफारिश को मान लिया जाता है तो जिम कॉर्बेट पार्क में सैलानी रात में रुकने का लुत्फ नहीं ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें-

इन गर्मियों में करें इन शानदार जगहों की सैर, बस पॉकेट में होने चाहिए 5 हजार रुपए

इतने रुपए में कश्मीर की वादियों में बिताएं पूरे 6 दिन, IRCTC लाया आपके लिए खास टूर पैकेज

सिर्फ इतने हजार में मिल रहा है माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने का मौका, जानें पूरी डीटेल्‍स

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement