इंदौरः बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला का परिवार एक बार फिर चर्चा में है। आलीशान शादी के बाद विधायक के बेटे अंजनेश और बहू सिमर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के प्रतिबंधित गर्भ गृह में पहुंच गए और एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। कोरोना काल से ही गर्भ गृह में प्रवेश वर्जित है। इसके बावजूद विधायक के बेटे अंजनेश मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गए और अपनी पत्नी को वहां पर वरमाला पहनाई। इससे पहले गोलू शुक्ला और उनके छोटे बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में जबरन प्रवेश का आरोप लगा था।
11 दिसंबर को हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, विधायक के बेटे अंजनेश और बहु सिमर की 11 दिसंबर को शादी हुई है। शादी के बाद दोनों कपल इंदौर के प्रसिद्धि मंदिर गणेश मंदिर पहुंचे और ऐसी जगह जाकर एक-दूसरे को फिर से वरमाला पहनाई जहां पर किसी को जाने की इजाजत नहीं है।
शादी में आतिशबाजी पर 70 लाख रुपये खर्च किए गए
इस शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह शादी इतनी खर्चीली थी कि सिर्फ आतिशबाजी पर ही 70 लाख रुपये खर्च किए गए। शादी की जगह को एक खास धार्मिक थीम पर डिज़ाइन किया गया था, जिसमें पूरे परिसर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां थीं।
शादी में पहुंचे थे सीएम मोहन यादव
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शादी समारोह की शानदार सजावट और हाई-प्रोफाइल मेहमानों के साथ बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है। विधायक के बेटे अंजनेश ने कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी थी, जबकि दुल्हन सिमर ने डिज़ाइनर रिंपल और हरप्रीत द्वारा डिज़ाइन किए गए पारंपरिक परिधान में सबको हैरान कर दिया।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं ने जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए शादी में शिरकत की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शादी समारोह में शामिल हुए। उनके साथ कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद थे। विधायक के परिवार ने हो रही आलोचना पर कोई जवाब नहीं दिया है।
रिपोर्ट- भारत पाटिल